Rajasthan VidhanSabha- विधानसभा में 8 लीटर शराब घर रखने की उठी मांग
Rajasthan VidhanSabha- विधानसभा में 8 लीटर शराब घर रखने की उठी मांग
छोटा अखबार।
कांग्रेस के विधायक गणेश घोघरा ने आज आदिवासी समाज के मुद्दों पर चर्चा करते हुए 8 लीटर शराब घर में रखने की मांग कर डाली। उन्होने सदन में कहा कि आदिवासी की बात सब लोग करते हैं, लेकिन धरातल पर आदिवासी समाज के लोग आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं।
इस दौरान घोघरा मांग उठाते हुए कहा कि एक तरफ़ राजस्थान सरकार ने अंग्रेज़ी शराब की बड़ी-बड़ी दुकानें खोल रखी है। अमीर आदमी के लिए शराब उपलब्ध है, लेकिन आदिवासी बेल्ट में 1 या दो लीटर शराब भी किसी आदिवासी के पास मिल जाए तो पुलिस झूठा मुक़दमा बनाकर उसे पैसे वसूलती है। ऐसे में शादी-ब्याह, वार-त्योहार पर आदिवासियों को आठ लीटर महुए की शराब घर रखने की छूट दी जाए।
Comments