Rajasthan By Election 2024: प्रदेश में उपचुनाव को लेकर सीपी जोशी का दौसा में मंथन
Rajasthan By Election 2024: प्रदेश में उपचुनाव को लेकर सीपी जोशी का दौसा में मंथन
छोटा अखबार।
राजस्थान की पांच विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं। चुनावों को लेकर भाजपा उपचुनाव की तैयारियों में जुट गई है। भाजपा ने सोमनाथ सर्किल के पास एक मैरिज गार्डन में जिला कार्य समिति की मंथनशाला आयोजित हुई।
सीपी जोशी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के समय में जनता को भ्रमित करने का काम किया, लेकिन अब जनता मन बना चुकी है और दौसा विधानसभा उपचुनाव में भाजपा को जीताएग। मंथन में उपमुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा, वरिष्ठ नेता राजेंद्र राठौड़ सहित भाजपा के कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
आपको बतादें कि राजस्थान की जिन पांच विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं, उनमें खींवसर, दौसा, झुंझुनूं, चौरासी, देवली और उनियारा सीट शामील है। इन पांच सीटों में कांग्रेस के पास 3 सीटें, जबकि एक सीट राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी व एक सीट भारत आदिवासी पार्टी के पास है।
Comments