करंट लगने से सास-बहू की मौत
करंट लगने से सास-बहू की मौत
छोटा अखबार।
बामनवास के पास गांव सीतौड़ की पांच्या ढाणी में हाइटेंशन बिजली लाइन टूटने से दो महिलाओं की मौत हो गई। संचार माध्यमों के अनुसार घटना शनिवार रात 8 बजे के आस—पास की है।
थाना प्रभारी रामचन्द्र के अनुसार पांच्या ढाणी में करंट लगने से मनभर मीणा और सीमा मीणा की मौत हो गई। शवों को चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया है। थाना प्रभारी ने बताया कि गांव के पास ही खेतों में कुछ लोगों ने मकान बना लिए है। विद्युत लाइन टूटने से उपरोक्त घटना हुई है।
वहीं घटना से गुस्साए लोगों ने रविवार सुबह सीएचसी के सामने जाम लगाकर प्रदर्शन किया। परिजन पोस्टमार्टम नहीं कराने की जिद पर अड़े हैं। प्रशासन द्वारा समझाइश की जा रही है।
कुछ लोगों का यह भी कहना है कि क्षेत्र में बिजली चोरी के कारण कबर्ड केबल का प्लास्टिक हट जाता है और तार स्पार्क करने से केबल कमजोर होकर टूट जाती। जिससे अक्सर तार टूटने की घटना हो जाती है। साथ ही कई बार वोल्टेज अपडाउन होने से बिजली उपकरण फुंक भी जाते है।
Comments