BJP MLA- भाजपा विधायक जयदीप बिहाणी के खिलाफ मामला दर्ज
BJP MLA- भाजपा विधायक जयदीप बिहाणी के खिलाफ मामला दर्ज
छोटा अखबार।
श्रीगंगानगर में विधायक जयदीप बिहाणी सहित कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। कोतवाली थाना प्रभारी पृथ्वीपाल सिंह के बतायेनुसार होम्यो क्लीनिक संचालक श्यामसुंदर जो विनोबा बस्ती निवासीने है ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 17 जून को वह अपनी क्लीनिक पर काम कर रहा था। इस दौरान मनीष गर्ग, मनीष प्रजापत आदि लोग आए और उसे जबरदस्ती अपनी गाड़ी में डालकर स्वामी दयानंद मार्ग पर एक दुकान पर ले गए।
वहां इन लोगों ने सोशल मीडिया पर किए गए कमेंट पर अपनी नाराजगी जताई। जब उसने अपनी गलती नहीं मानी तो इन लोगों ने उससे मारपीट करना शुरू कर दिया। उसे मरणासन्न कर दिया। थाना प्रभारी ने बतया कि श्यामसुंदर के बयान पर विधायक सहित अन्य लोगों के खिलाफ धारा 323, 341, 382, 365 के तहत एफआइआर दर्ज हैं। घायल अवस्था में पीडि़त को जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया। इसके बाद वहां से बीकानेर रैफर कर दिया।
संचार माध्यमों के अनुसार विधायक बिहाणी के जन्म दिन से पहले उनके समर्थकों ने जन्म दिन मनाने की पोस्ट सोशल मीडिया में वायरल की थी। इस पर श्यामसुंदर ने जन्म दिन मनाने पर कुछ कमेंट कर दिए थे। इन कमेंट में जाति विशेष पर टिप्पणी करने पर कोतवाली पुलिस ने श्यामसुंदर के खिलाफ मामला दर्ज किया था। इसके बाद उससे मारपीट कर घायल करने पर परिवाद आया था। थाना प्रभारी ने एसपी से अनुमति लेकर विधायक और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
एसपी के बोले:—
पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने बताया कि विधायक बिहाणी का नाम मारपीट की घटना में आया है। इस संबंध में पीडि़त की ओर से एफआईआर दर्ज कराई गई है। इस मामले की जांच सीआईडी सीबी करेगी। जांच में जो भी तथ्य आएंगे उसके अनुरूप कानूनी प्रक्रिया अपनाई जाएगी।
Comments