BJP MLA- भाजपा विधायक जयदीप बिहाणी के खिलाफ मामला दर्ज

BJP MLA- भाजपा विधायक जयदीप बिहाणी के खिलाफ मामला दर्ज 


छोटा अखबार।

श्रीगंगानगर में विधायक जयदीप बिहाणी सहित कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। कोतवाली थाना प्रभारी पृथ्वीपाल सिंह के बतायेनुसार होम्यो क्लीनिक संचालक श्यामसुंदर जो विनोबा बस्ती निवासीने है ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 17 जून को वह अपनी क्लीनिक पर काम कर रहा था। इस दौरान मनीष गर्ग, मनीष प्रजापत आदि लोग आए और उसे जबरदस्ती अपनी गाड़ी में डालकर स्वामी दयानंद मार्ग पर एक दुकान पर ले गए। 

वहां इन लोगों ने सोशल मीडिया पर किए गए कमेंट पर अपनी नाराजगी जताई। जब उसने अपनी गलती नहीं मानी तो इन लोगों ने उससे मारपीट करना शुरू कर दिया। उसे मरणासन्न कर दिया। थाना प्रभारी ने बतया कि श्यामसुंदर के बयान पर विधायक सहित अन्य लोगों के खिलाफ धारा 323, 341, 382, 365 के तहत एफआइआर दर्ज हैं। घायल अवस्था में पीडि़त को जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया। इसके बाद वहां से बीकानेर रैफर कर दिया। 


ये है मामला:—

संचार माध्यमों के अनुसार विधायक बिहाणी के जन्म दिन से पहले उनके समर्थकों ने जन्म दिन मनाने की पोस्ट सोशल मीडिया में वायरल की थी। इस पर श्यामसुंदर ने जन्म दिन मनाने पर कुछ कमेंट कर दिए थे। इन कमेंट में जाति विशेष पर टिप्पणी करने पर कोतवाली पुलिस ने श्यामसुंदर के खिलाफ मामला दर्ज किया था। इसके बाद उससे मारपीट कर घायल करने पर परिवाद आया था। थाना प्रभारी ने एसपी से अनुमति लेकर विधायक और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है।


एसपी के बोले:— 

पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने बताया कि विधायक बिहाणी का नाम मारपीट की घटना में आया है। इस संबंध में पीडि़त की ओर से एफआईआर दर्ज कराई गई है। इस मामले की जांच सीआईडी सीबी करेगी। जांच में जो भी तथ्य आएंगे उसके अनुरूप कानूनी प्रक्रिया अपनाई जाएगी।


Comments

Popular posts from this blog

सरकार का सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग फेल, रुपयों में छपवानी पड़ रही है, बजट घोषणा की प्रेस विज्ञप्ती

देश में 10वीं बोर्ड खत्म, अब बोर्ड केवल 12वीं क्‍लास में

आज शाम 7 बजे व्यापारी करेंगे थाली और घंटी बजाकर सरकार का विरोध

रीको में 238 पदों की होगी सीधी भर्ती सरकार के आदेश जारी 

मौलिक अधिकार नहीं है प्रमोशन में आरक्षण — सुप्रीम कोर्ट

10वीं और 12वीं की छात्राओं के लिऐ खुशखबरी, अब नहीं लगेगी फीस

Chief Minister मुख्यमंत्री के विभाग डीआईपीआर में खेला