IPL In Jaipur:- मंत्री ने पत्रकारों की कोहनी पर लगाया गुड़

IPL In Jaipur:- मंत्री ने पत्रकारों की कोहनी पर लगाया गुड़

 

छोटा अखबार।

खेल कोटे से राजनीति में आए राज्यवर्धन सिंह राठौर ने पत्रकारों की कोहनी पर गुड़ लगाकर राजनीति खेल गये। कल ऐसा प्रतित हुआ कि राजनीति में हुक्म की पालना करने वाले ने शायद पहली बार राजनीति दाव खेला है, वो भी पत्रकारों के साथ।

 


आपको बता दें कि प्रदेश में नवगठित भाजपा सरकार के खेल मंत्री राठौर ने 23 मार्च 2024 को भाजपा प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों के लिया घोषणा करते हुए कहा कि जयपुर में आयोजित होने वाले आईपीएल मैच के दो दो पास दिए जायेंगे। पास बांटने की जिम्मेदारी भाजपा मुख्यालय के मीडिया प्रकोष्ठ को दी गई थी और पत्रकारों की सूची भी बनाई गई। 24 मार्च होली के दिन सुबह ग्यारह बजे पास लेने बुलाया गया और डेड बजे पास बांटे भी गए लेकिन दो की जगह केवल एक। हालांकि कई तिकड़म बहादुर एक पास की जगह कई पास ले उड़े और कइयों को एक भी नहीं दिया, पास। जब मंत्री जी को इस बात से रूबरू कराया गया तो कुछ के मुंह देख तिलक कर दिया और कुछ को अगले मैंच की कह कर टरका दिया।

 

अब बात करते है कल की यानि 6 अप्रैल 2024 की। अगले मैंच में पास की आस में लगाए बैठे लोग सुबह से ही भाजपा मुख्यालय के चक्कर काटने लग गये और मीडिया प्रकोष्ठ के पादाधिकारियों के ताबड़तोड़ फोन करने लगे और बिचारे फोन को परेशान कर दिया। एक पदाधिकारी ने तो यहां तक कह दिया कि समाचार और कवरेज के लिये कभी इतने फोन नहीं आए जितने आज पास के लिये आये ​है। ये आलम तो भाजपा मुख्यालय का था। वहीं मंत्री जी के मातहतों ने पत्रकारों की भावनाओं के साथ खूब खेल खेला। जब मंत्राी जी के फोन नं. 9460996611 पर पत्रकार फोन करते तो फोन मातहत ही उठाते और सबसे पहले यह पूंछा जाता की क्या काम है। जब दूसारी ओर से पास के लिये बताया जाता तो उन्हे कहा जाता कि आपका नाम नोट कर लिया गया है। आपको फोन करके बुला लिया जायेगा, पास के लिये। लेकिन फोन कभी नहीं आया। मंत्री जी ने ऐसा गुड़ लगाया कि पत्रकार चाटने की कोशिश करते रहे लेकिन चाट ही नहीं पाए, गुड़। क्रिकेटवा में चुनावी खेला बा।

Comments

Anonymous said…
राज्यवर्धन सिंह पूर्णतया फैल मंत्री सिद्ध होंगे , जन जनभावनाओ की कोई कद्र नहीं करते ना ही धरातलीय समस्याओं का कोई ज्ञान ।

Popular posts from this blog

सरकार का सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग फेल, रुपयों में छपवानी पड़ रही है, बजट घोषणा की प्रेस विज्ञप्ती

देश में 10वीं बोर्ड खत्म, अब बोर्ड केवल 12वीं क्‍लास में

आज शाम 7 बजे व्यापारी करेंगे थाली और घंटी बजाकर सरकार का विरोध

रीको में 238 पदों की होगी सीधी भर्ती सरकार के आदेश जारी 

मौलिक अधिकार नहीं है प्रमोशन में आरक्षण — सुप्रीम कोर्ट

10वीं और 12वीं की छात्राओं के लिऐ खुशखबरी, अब नहीं लगेगी फीस

Chief Minister मुख्यमंत्री के विभाग डीआईपीआर में खेला