आगामी ग्रीष्मकाल में पेयजल संवर्धन कार्य के लिए सभी संभाग एवं जिलों में किए प्रभारी अधिकारी नियुक्त

 आगामी ग्रीष्मकाल में पेयजल संवर्धन कार्य के लिए सभी संभाग एवं जिलों में किए प्रभारी अधिकारी नियुक्त


छोटा अखबार।

जनस्वाथ्य अभियांत्रिकी एवं भूजल विभाग ने आगामी ग्रीष्म काल में पेयजल संवर्धन कार्य के लिए सभी संभाग और जिलों के लिए प्रभारी अधिकारियों की नियुक्ति की है। ये अधिकारी पेयजल संवर्धन कार्य का सघन निरीक्षण एवं मॉनिटरिंग किया जाना सुनिश्चित करेगें इसके लिए 31 मार्च 2024 से पहले ये अधिकारी आवंटित क्षेत्र का पहला दौरा करेगें तथा इसके बाद प्रत्येक माह दौरा किया जाना सुनिश्चित करेंगें।

जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भूजल विभाग के शासन सचिव ड़ॉ समित शर्मा ने बताया कि प्रभारी अधिकारी जिला या संभाग से संबंधित प्रकरणों का मुख्यालय पर संबंधित अधिकारियों के ध्यान में लाकर निस्तारित करवाया जाना सुनिश्चित करेंगें । अधिकारियों को दर संविदा की उपलब्धता की सुनिश्चितताआवश्यक सामग्री की उपलब्धतासमस्याग्रस्त क्षेत्रों का चिन्हीकरण कर इसके लिए कार्य योजना तैयार करनेचिन्हित  कार्यों की स्वीकृति की स्थिति और स्वीकृत कार्यों के क्रियान्वयन की स्थिति कर विशेष मॉनिटरिंग करेगें। साथ ही  पेयजल परिवहन हेतू समस्या ग्रस्त शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों का आकलन  कर किया जाना सुनिश्चित करेंगे। इसके लिए आवश्यक दर संविदा की स्थिति का आकलन करना होगा। अगर इन क्षेत्रों में पेयजल परिवहन शुरू कर दिया गया है तो इसके लिए आवश्यक मॉनिटरिंग मेकैनिज्म की समीक्षा करनी होगी।

शासन सचिव ने बताया कि सभी अधिकारी हैंडपंप  रिपेयर सहित अन्य संचालन एवं संधारण कार्यों के लिए आवश्यक सामग्री की उपलब्धता एवं दर संविदा कार्य आदेश की स्थिति का विशेष मॉनिटरिंग किया जाना सुनिश्चित करेंगे।उन्होंने बताया कि आगामी  ग्रीष्म काल में पेयजल वितरण के दौरान किसी भी तरह का व्यवधान नहीं आए इसके लिए कानून व्यवस्था के बिगड़ने की स्थिति से पहले सभी बिंदुओं का आकलन कर सुधारात्मक कार्रवाई किया जाना सुनिश्चित करें। अधिकारी जिला प्रशासन,विद्युत विभाग परियोजना विंग एवं नियमित विंग के मध्य आवश्यक समन्वय करेंगें साथ ही जिले के वृत कार्यालय ,खण्डउपखण्ड़ तथा प्रगतिरत कार्यो की साइट व समस्या ग्रस्त क्षेत्रों का निरीक्षण करेगें ।

Comments

Popular posts from this blog

सरकार का सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग फेल, रुपयों में छपवानी पड़ रही है, बजट घोषणा की प्रेस विज्ञप्ती

देश में 10वीं बोर्ड खत्म, अब बोर्ड केवल 12वीं क्‍लास में

आज शाम 7 बजे व्यापारी करेंगे थाली और घंटी बजाकर सरकार का विरोध

रीको में 238 पदों की होगी सीधी भर्ती सरकार के आदेश जारी 

मौलिक अधिकार नहीं है प्रमोशन में आरक्षण — सुप्रीम कोर्ट

Chief Minister मुख्यमंत्री के विभाग डीआईपीआर में खेला

10वीं और 12वीं की छात्राओं के लिऐ खुशखबरी, अब नहीं लगेगी फीस