27 तोला सोना 4 लाख की चोरी का पर्दाफाश

27 तोला सोना 4 लाख की चोरी का पर्दाफाश


छोटा अखबार।

जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण धर्मेंन्द्रसिंह ने बताया कि पुलिस थाना बालेसर के मालियों का बेरा गाजणा माता रोड बेलवा खत्रियान गॉव से कुल 27 तौला सोना सहित करीब 4 लाख की चोरी करने वाला शातिर चोर को गिरफ्तार कर लिया।


यह थी घटना

पिछले वर्ष 22 नवम्बर को पुलिस थाना बालेसर में अशोक कुमार पुत्र डूगराराम निवासी मालियों का बेरा गाजणा माता रोड बेलवा खत्रियान ने पुलिस थाना बालेसर में रिपोर्ट पेश कर अपने रहवासी मकान से दिन के दोहपर में कुल 27 तौला सोना सहित 04 लाख की चोरी हो गई। जिस पर ममला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया।

थाना हल्का क्षेत्र में लगातार हो रही चोरियों की वारदातों की गंभीरता से लेते हुए जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा गम्भीरता से लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण भोपालसिंह व अति. पुलिस अधीक्षक जयदेव सियाग, वृताधिकारी बालेसर श्रीमति कैलाश कंवर राठौड़ को निर्देश दिये जिस पर थानाधिकारी उप निरीक्षक नरपतदान ., साइबर सैल सहायक उप निरीक्षक अमानाराम व डूगरसिंह के साथ थाना व साइबर टीम गठित कर अज्ञात चोरों की तलाश शुरू की गई।

गठित टीम ने घटनास्थल व आसपास के हल्का क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों एवं तकनीकी डाटाबैस प्राप्त कर तथा मुखबिर तंत्र स्थापित कर अज्ञात चोरों की तलाश शुरू की।

टीम पूर्व में घटित घटनाओं व अपने डाटाबैस के आधार पर कई संदिग्ध को दस्तयाब कर पूछताछ की गयी । इन संदिग्ध व्यक्तियों से पुलिस टीम द्वारा पूछताछ करने के पश्चात घटनास्थल व थाना क्षेत्र में मुखबीर व तकनीकी डाटाबैस से संदिग्ध ताराराम पुत्र छोटूराम माली निवासी मालियों का बेरा गाजणा माता रोड बेलवा खत्रियान थाना बालेसर की भूमिका सदिग्ध आई, जिस पर टीम ने संदिग्ध व्यक्ति को दस्तयाब कर मनोवैज्ञानिक रूप से पूछताछ की तो घटना करना स्वीकार किया। इस पर उसे गिरफ्तार किया।


ऑनलाइन गेम की आदत ने बनाया चोर

आरोपी ऑनलाइन गेम खेलने से काफी आर्थिक नुकसान हो गया था, जिस पर आरोपी ने अपनी पत्नी के गहने बेच दिये थे। इसके बाद भी ऑनलाइन गेम की लत को नही छोड़ पाया और आस -पास में चोरी करना शूरु कर दिया।

शुरूआत में छोटी छोटी चोरियों करते हुये बड़ी चोरी की प्लान तैयार किया।

आरोपी के पडोस में शादी थी, उसके पड़ौसी प्रार्थी अशोक कुमार के घर पर कोई नही था जिसका फायदा आरोपी ने उठाया और घर के पीछे से छत पर चढ़कर घर के अन्दर घुस कर 27 तौला सोना व 4 लाख रूपये लेकर फरार हो गया।

आरोपी द्वारा चोरी किये गये माल व राशि गांव के पास नदी में काफी दिनों तक छुपा दी जिससे उस पर कोई शक नही कर सके।

इसके बाद अपनी पत्नी को ससुराल भेजने के बाद धीरे - धीरे सोना बेचना शुरू किया जिससे कोई शक नही करें और चोरी किये गये रुपयों को भी धीरे-धीरे खर्च करना शुरू किया ताकि कोई शक नही कर सके। लेकिन पुलिस द्वारा अपनी मुखबीरी व तकनीकी सूचना से घटना का पर्दाफाश कर दिया।

Comments

Popular posts from this blog

देश में 10वीं बोर्ड खत्म, अब बोर्ड केवल 12वीं क्‍लास में

आज शाम 7 बजे व्यापारी करेंगे थाली और घंटी बजाकर सरकार का विरोध

सरकार का सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग फेल, रुपयों में छपवानी पड़ रही है, बजट घोषणा की प्रेस विज्ञप्ती

रीको में 238 पदों की होगी सीधी भर्ती सरकार के आदेश जारी 

मौलिक अधिकार नहीं है प्रमोशन में आरक्षण — सुप्रीम कोर्ट

Chief Minister मुख्यमंत्री के विभाग डीआईपीआर में खेला

10वीं और 12वीं की छात्राओं के लिऐ खुशखबरी, अब नहीं लगेगी फीस