Education Minister Madan Dilawar :- गलत आचरण बर्दाश्त नहीं होगा, भले उसके लिए मुझे नियम तोड़ना पड़े
Education Minister Madan Dilawar:- गलत आचरण बर्दाश्त नहीं होगा, भले उसके लिए मुझे नियम तोड़ना पड़े
छोटा अखबार।
कोटा के महावीर नगर सरकारी स्कूल में स्कूटी वितरण समारोह में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि बहुत पीड़ा होती है जब शिक्षकों के छात्र-छात्राओं के साथ गलत आचरण की खबरें सामने आती है। लेकिन मैं साफ शब्दों में कह देना चाहता हूं कि मेरे शिक्षा मंत्री रहते हुए गलत आचरण करने वाले शिक्षकों को बख्शा नहीं जाएगा। उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी भले उसके लिए मुझे नियम तोड़ना पड़े और मुझे फांसी की सजा ही क्यों न मिल जाए लेकिन शिक्षकों द्वारा गलत आचरण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। श्री दिलावर उपरोक्त समारोह के मुख्य अतिथि।
Comments