Posts

Showing posts from August 11, 2023

दो फकिरों के फेर में राजनीति की फिरकी, एक ने कहा खाली कुर्सियां ही करेंगी वसुंधरा का भला

Image
 दो फकिरों के फेर में राजनीति की फिरकी, एक ने कहा खाली कुर्सियां ही करेंगी वसुंधरा का भला  छोटा अखबार। प्रदेश में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भाजपा पर फिरकी लेते हुए कहा कि पीएम की सभा में कुर्सियां खाली रह जाती हैं। ये खाली कुर्सियां ही वसुंधरा का भला करेंगी। पीएम नरेंद्र मोदी की सभा में इन्होंने देख लिया, जनता ने आईना दिखा दिया। कुर्सियां खाली पड़ी थीं और लोग जाने लग गए थे।  ये बात गहलोत ने गुरुवार को जयपुर में मीडिया से बातचीत के दौरान कही। उन्होने कहा कि पीएम के भाषण के दौरान कुर्सियां खाली रखना और उनका जाना, वसुंधरा राजे का यही भला करेगा और कोई भला करने वाला नहीं है। वसुंधरा राजे का अगर कोई भला होगा तो इन खाली कुर्सियों से ही होगा। गहलोत । गहलोत ने संचार माध्यम के प्रतिनिधियों से कहा कि ईडी,सीबीआई और सारी केंद्रीय एजेंसी को आने दीजिए, वह क्या कर लेंगे? आपके सामने मैं मोदी से बड़ा फकीर बैठा हूं। मैंने एक ग्राम सोना नहीं खरीदा, कोई जमीन या फ्लैट नहीं खरीदा। कोई प्रॉपर्टी नहीं बनाई। मुख्यमंत्री आवास खाली करना पड़ा तो मुझे किराए का मकान ढूंढना पड़ेगा। भाजपा के लोग झूठे आरो...

कांग्रेस विधायक गोपाल मीणा पर जूते चटवाने का आरोप, थाने में मामला दर्ज

Image
 कांग्रेस विधायक गोपाल मीणा पर जूते चटवाने का आरोप, थाने में मामला दर्ज छोटा अखबार। प्रदेश की राजनीति में एक बार फिर उबाल आगया है। जयपुर में मध्य प्रदेश में हुये पेशाब कांड जैसी घटना का होना सामने आया है। जयपुर के जमवारामगढ़ इलाके में एक व्यक्ति ने स्थानिय विधायक गोपाल मीण और डिप्टी एसपी शिवकुमार भारद्वाज पर अपहरण करके उक्त व्यक्ति के ऊपर पेशाब करने और जूते चटवाए लगाया। उपरोक्त घटना पर विधायक गोपाल मीणा ने कहा कि इस मामले से मेरा कोई लेना-देना नहीं है। ये जमीन से जुड़ा विवाद है। आरोप तो कोई भी लगा सकता है। मामले की जांच में दूध का दूध पानी का पानी सामने आ जाएगा। 51 साल के पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि गांव टोडालडी आंधी में वह एक जमीन की सार-संभाल करता आ रहा है। 30 जून को घटना वाले दिन वह पत्नी और साथी के साथ खेत पर काम कर रहा था। अचानक पुलिस वाले आए और जबरदस्ती गाड़ी में पटककर कर विधायक गोपाल मीणा के घर ले गये और वहां उसे एक कमरे में बंद कर दिया।  जब पीड़ित छोड़ने के लिए गिड़गिड़ाने लगा तो डिप्टी शिव कुमार भारद्वाज ने उसके मुंह पर पेशाब कर दिया और कहा कि जमवारामगढ़ के राजा गोपाल मीणा क...

योजना भवन के आलमारी कांड में आरोपी वेदप्रकाश को ईडी ने किया गिरफ्तार

Image
  योजना भवन के आलमारी कांड में आरोपी वेदप्रकाश को ईडी ने किया गिरफ्तार छोटा अखबार। मई माह में शासन सचिवालय के पीछे योजना भवन में हुये आलमारी कांड फिर से चर्चा में आया है। अब तक मामले में एसीबी कार्यवाही कर रही थी, लेकिन अब मामले की गम्भीरता को देखते हुये ईडी ने अपने हाथ में लेलिया है।  आपको बता दें कि, शासन सचिवालय के पीछे योजना भवन के बेसमेंट की बंद पड़ी अलमारी से मई में 2.31 करोड़ रुपए से ज्यादा की नकदी और एक किलो सोना बरामद हुआ था। अलमारी से 2000 के 7,298 और 500 रुपए के 17,107 नोट मिले थे वहीं सोने की सिल्ली पर मेड इन स्विट्जरलैंड लिखा था। सोने की कीमत करीब 62 लाख बताई जा गई थी। योजना भवन की सरकारी अलमारी से 2.31 करोड़ रुपए और एक किलो सोना मिलने के मामले में अब ईडी अब कार्यवाही के मूंड मे है। देर रात ईडी की टीम निलंबित DOIT जॉइंट डायरेक्टर वेद प्रकाश को पकड़कर मुख्यालय ले गई। वहां पूछताछ की के दौरान जॉइंट डायरेक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया है।  मीडिया और ईडी सूत्रों के अनुसार, जिस दिन पैसा बेसमेंट की अलमारी से रिकवर हुआ था, उसी दिन से ईडी ने इस पर काम करना शुरू कर दिया थ...

प्रदेश में मिलावटखोरों के खिलाफ खाद्य सुरक्षा टीमों की बड़ी कार्यवाही

Image
 प्रदेश में मिलावटखोरों के खिलाफ खाद्य सुरक्षा टीमों की बड़ी कार्यवाही छोटा अखबार। शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत प्रदेशभर में खाद्य सुरक्षा टीमों द्वारा मिलावटखोरों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए भारी मात्रा में मिलावटी घी सहित विभिन्न खाद्य पदार्थ सीज किए गए और विभिन्न पदार्थों के नमूने लिए गए। आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रक शिवप्रसाद नकाते के निर्देशन में प्रदेश के कोटा, जोधपुर, श्रीगंगानगर व अलवर जिले में खाद्य सुरक्षा टीमों ने अलग-अलग प्रतिष्ठानों पर छापे मारकर भारी मात्रा में मिलावटी खाद्य पदार्थों को सीज किया। आयुक्त खाद्य सुरक्षा ने बताया कि अलवर में कृष्णा डेयरी प्रोडक्ट्स पर कार्यवाही करते हुए 13395 लीटर घी को सीज किया गया। इसके साथ ही इस प्रतिष्ठान से घी रूद्रांश, गाय का घी नन्हा गोपाल, घी तान्या, घी मदर डेयरी तथा लूज घी का एक-एक नमूना भी लिया गया। उन्होंने बताया इसी प्रकार कोटा में ऋषभ एंटरप्राइजेज के यहां 300 किलो पामोलीन तेल, 105 किलो वनस्पति तथा 2048 लीटर बेकर शार्टिंग सीज किया गया। इसके साथ ही पामोलीन तेल, वनस्पति तथा बेकरी शार्टिंग के नमूने भी टीम द्वारा ...

‘विधायक आवास योजना‘ का लोेकार्पण कल

Image
 ‘विधायक आवास योजना‘ का लोेकार्पण कल छोटा अखबार। राजस्थान आवासन मण्डल द्वारा विधायक नगर (पश्चिम) में निर्मित अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त विधायक आवास परियोजना का लोकार्पण शनिवार को सायं 6.30 बजे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत करेंगे। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे, जबकि नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल, नेता प्रतिपक्ष श्री राजेन्द्र राठौड़ विशिष्ठ अतिथि होंगे।  आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने बताया कि मॉर्डन डिजाइन और सभी सुविधाओं से युक्त भव्य फ्लैट्स विधायकों को सौंपने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।  आयुक्त ने बताया कि 24 हजार 160 वर्गमीटर क्षेत्रफल में बने छह बहुमंजिले टॉवर (जी$8) में 3 हजार 200 स्क्वायर फीट वाले कुल 160 फ्लैट्स में विधायकगणों की सुरक्षा का विशेष रूप से ध्यान रखा गया है। पूरे परिसर के कॉमन एरिया (पार्किंग, ड्राइव वे, बेसमेंट, लिफ्ट) में 80 से ज्यादा अत्याधुनिक और हाई रेंज के सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। ऑटोमैटिक बूम बैरियर, बैग स्कैनर और मुख्य द्वार पर अंडर व्हीकल स्कैनर लगाया गया, जिसकी स्पाय आई किसी गडबड़ी पर तुरंत सिस्टम को अलर्ट...