Posts

Showing posts from August 4, 2023

चिरंजीवी योजना में सरकार की बड़ी घोषणा

Image
 चिरंजीवी योजना में सरकार की बड़ी घोषणा छोटा अखबार। प्रदेश की जनता को राहत देने के लिये सीएम अशोक गहलोत ने EWS ,SC, ST और OBC को प्रीमियम में राहत प्रदान की है।  गहलोत की घोषण के अनुसार अब 'चिरंजीवी योजना में EWS, SC, ST और OBC को भी 850 रुपए की प्रीमियम से मुक्त रखा है। 850 रुपये प्रीमियम का लाभ लेने के लिये लाभार्थी को संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे। 

विधानसभा चुनाव जीतने के लिये मोदी का राजस्थान पर फोकस

Image
 विधानसभा चुनाव जीतने के लिये मोदी का राजस्थान पर फोकस  छोटा अखबार। विधानसभा चुनाव जीतने के लिये मोदी का राजस्थान पर फोकस बढ़ता जा रहा है। यहीं वजह है कि जहां अब तक पीएम नरेन्द्र मोदी की राजस्थान में हर माह एक सभा हो रही थी। उसे बढ़ाकर एक माह में तीन सभाएं करवाने पर काम चल रहा हैं। अगस्त माह में पीएम मोदी की राजस्थान में तीन सभाएं हो सकती हैं। अगस्त में जहां पहले से ही नागौर के खरनाल में 16 अगस्त को पीएम मोदी की जनसभा प्रस्तावित हैं। वहीं, जोधपुर व करौली में भी इसी माह पीएम मोदी की सभाएं कराई जा सकती हैं। भाजपा के विश्वस्त सूत्रों की माने तो जोधपुर व करौली के कार्यक्रमों की तिथि इसी सप्ताह फाइनल हो सकती हैं। जोधपुर में लंबे समय से पीएम मोदी के दौरे की चर्चाएं चल रही थी। यहां एम्स के विस्तार से लेकर कई योजनाओं का शिलान्यास व लोकापर्ण पीएम मोदी से करवाने की बात चल रही हैं। इससे पहले पीएम मोदी 6 अगस्त को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 500 रेलवे स्टेशन की आधारशिला रखने जा रहे हैं। इसमें से 82 रेलवे स्टेशन राजस्थान के शामिल हैं। ऐसे में इन रेलवे स्ट...

एक बार फिर हुये टमाटर लाल, 250 रुपये किलो बिके टमाटर

Image
 एक बार फिर हुये टमाटर लाल, 250 रुपये किलो बिके टमाटर छोटा अखबार। टमाटर के दाम फिर से बढ़ गए है, जिसके चलते बुधवार को फुटकर बाजार में टमाटर 250 रुपये प्रति किलो दर से बिक रहा है। वहीं, मंडी के थोक बाजार में 160 से 180 रुपये प्रति किलो बिक रहा है। राजस्थान की राजधानी जयपुर में टमाटर के भाव आसमान छूने से लोग टमाटर खरीदने से बचने लगे हैं। हिमाचल प्रदेश में तूफान-बाढ़ के चलते रास्ते बंद होने से टमाटर की आवक बंद हुई हैं। वहीं बेंगलुरु में अधिक बारिश होने से टमाटर की खेती प्रभावित होने से टमाटर की आवक कम हुई। इसी वजह से टमाटर महंगे दामों पर मंडियों में बेचे जा रहा है।

डूंगरपुर में स्कूली छात्रा से गैंगरेप

Image
 डूंगरपुर में स्कूली छात्रा से गैंगरेप छोटा अखबार। पांच युवक स्कूल जा रही 9वीं क्लास की नाबालिग छात्रा को जबरन कार में डालकर जंगल में ले गए। जहां एक युवक ने उससे रेप किया। इसके बाद सुनसान जगह बने एक कमरे में ले जाकर फिर से 2 युवकों ने रेप किया। इसके बाद आरोपी पीड़िता को डूंगरपुर शहर में छोड़कर फरार हो गए। पीड़िता ने एक सब्जी वाले से फोन मांगकर परिजनों को घटना की जानकारी दी। इसके बाद गुरुवार को दोवड़ा पुलिस थाने में एक नामजद सहित 5 युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। दोवड़ा थानाधिकारी हेमंत चौहान ने बताया कि थाना क्षेत्र निवासी 9वीं क्लास में पढ़ने वाली एक नाबालिग स्कूली छात्रा ने मामला दर्ज कराया है। रिपोर्ट में छात्रा ने बताया कि बुधवार को वह स्कूल जाने के लिए घर से निकली थी। इस दौरान रास्ते में पगारा गांव के पास कार सवार मांडवा खापरडा निवासी राजू मीणा सहित 5 युवकों ने उसे जबरदस्ती कार में बैठाकर उसका किडनैप कर लिया। इसके बाद आरोपी उसे एक जंगल में ले गए। जहां एक युवक ने उससे रेप किया। इसके बाद आरोपी पीड़िता को एक सुनसान जगह पर बने कमरे में ले गए। जहां पर राजू मीणा और उसके एक अन्य साथी...

नौकरी नहीं लगी तो युवक ने किया सुसाइड, नहर में मिला शव

Image
  नौकरी नहीं लगी तो युवक ने किया सुसाइड, नहर में मिला शव छोटा अखबार। कोटा, 4 अगस्त। इंजीनियरिंग की पढ़ाई के बाद जब युवक को नौकरी नहीं मिली तो वह डिप्रेशन में आ गया। इसके बाद उसने नहर में छलांग लगाकर सुसाइड कर लिया। घटना शहर के उद्योग नगर थाना क्षेत्र में बुधवार दोपहर करीब 1 बजे के बाद की है। युवक ने थेगड़ा नहर में छलांग लगा कर अपनी जान दे दी। सूचना मिलने पर रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और 2 घंटे सर्च अभियान चलाकर शव को बाहर निकाला। इंटरव्यू देने की बात कह घर से निकला था मृतक राकेश नायक (28) उत्तम नगर के बोरखेड़ा में रहता है। पिता कमलेश ने बताया कि 4 साल पहले राकेश ने झालावाड़ के सरकारी कॉलेज से मैकेनिकल सब्जेक्ट में 4 साल पहले इंजीनियरिंग की थी। इसके बाद से उसकी नौकरी नहीं लग रही थी। पिता ने बताया कि जॉब नहीं मिलने से वह परेशान था। कुछ जगह जॉब भी मिली लेकिन वह चार से पांच दिन में ही छूट गई। बुधवार को सुबह 11 बजे प्राइवेट स्कूल में जॉब करने की कहकर निकला था। वहां सिलेक्शन नहीं हुआ तो मेरे पास फैक्ट्री में आया और कहा कि दूसरी जगह कोशिश करता हूं। इसके बाद घर गया और दोबारा 1 बजे वह घर से नि...

डेढ़ लाख बचाने के लिए पत्नी को मारा, बोरे में डालकर नहर में फेंकी लाश

Image
  डेढ़ लाख बचाने के लिए पत्नी को मारा, बोरे में डालकर नहर में फेंकी लाश छोटा अखबार। कोटा, 4 अगस्त। कोटा के रेलवे कॉलोनी थाना इलाके में एक युवक ने अपनी पत्नी की हत्या कर लाश नहर में फेंक दी। गुरुवार को नहर में लाश मिली तो पुलिस ने जांच शुरू की, इसके बाद परतें खुली और आरोपी पति पर हत्या का शक गया। पुलिस ने उसे पकड़ा और पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया। एसपी शरद चौधरी ने बताया कि गुरुवार दोपहर को रेलवे कॉलोनी इलाके में नहर में एक बोरे में महिला की लाश मिली थी। शुरुआत में महिला की पहचान नही हो सकी। आसपास पड़ताल की, एफएसएल की टीम को मौके पर बुलाया। कुछ देर बाद महिला की पहचान उसके परिवार के लोगों ने शालू के रूप में की। शालू कोटा ग्रामीण के लुहावद की रहने वाली थी जिसकी शादी आठ साल पहले रेलवे कॉलोनी में रहने वाले बंटी से हुई थी। दोनों के बीच करीब तीन साल से विवाद चल रहा था। इसके बाद मामला पारिवारिक कोर्ट में गया जहां फैसले में कोर्ट ने शालू के पक्ष में फैसला देते हुए तीन हजार रुपए प्रति माह बतौर एलिमनी (गुजारा भत्ता) देने के आदेश दिए थे। शालू ससुराल में ही बच्चों के साथ रह रही थी। पति और स...

प्रदेश में 3,758 कांस्टेबलों की होगी भर्ती, सरकार ने की विज्ञप्ति जारी

Image
 प्रदेश में 3,758 कांस्टेबलों की होगी भर्ती, सरकार ने की विज्ञप्ति जारी   छोटा अखबार। पुलिस महकमें से बेरोजगार युवाओं के लिये बड़ी खबर है। महकमें ने 3,758 कांस्टेबल पदों के लिए भर्ती परीक्षा की विज्ञप्ति जारी है। इसके लिये 7 अगस्त से 27 अगस्त तक आवेदन किए जा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिये विभाग की साईड का अवलोकन किया जा सकता है।

बीजू जॉर्ज जोसफ पहुंचे कमिश्नरेट, संभाला जयपुर पुलिस कमिश्नर का पदभार

Image
 बीजू जॉर्ज जोसफ पहुंचे कमिश्नरेट, संभाला जयपुर पुलिस कमिश्नर का पदभार छोटा अखबार। बीजू जॉर्ज जोसफ ने कमिश्नरेट पहुंच कर जयपुर पुलिस कमिश्नर का पदभार संभाला। एडीजी आनंद श्रीवास्तव ने जोसफ को चार्ज सौंपा, पुलिस मुख्यालय से रिलीव होने के बाद कमिश्नरेट कार्यालय पहुंचे जोसफ, कमिश्नरेट के तमाम अधिकारीयो ने बीजू का स्वागत किया और जोसफ को जवानों ने सलामी दी। वहीं जयपुर में महिला आबकारी निरीक्षक 3 लाख रुपए की रिश्वत लेते ट्रैप हुई। परिवादी ठेकेदार से मांगी थी 10 लाख रुपए की रिश्वत। ठेकेदार को कई दिनों से किया जा रहा था परेशान।