Posts

Showing posts from April 5, 2023

5 दिन तक बंद रहेगी "अपना खाता" की सेवाएं

Image
5 दिन तक बंद रहेगी "अपना खाता" की सेवाएं छोटा अखबार। कृषक, आमजन एवं कर्मचारी वर्ग के लिए आम तौर पर उपयोग में आने वाले ई-धरती, भू-नक्शा एवं अपना खाता पोर्टल की सेवाएं 6 अप्रैल की शाम 6ः00 बजे से 10 अप्रैल की सुबह 8ः00 बजे तक बंद रहेंगी । राजस्व मंडल निबंधक महावीर प्रसाद ने बताया कि इन पोर्टल की सेवाओं को वर्तमान सर्वर से अधिक सुरक्षित भामाशाह स्टेट डाटा सेंटर में शिफ्ट किए जाने के कारण यह सेवाएं अस्थाई तौर से बाधित रहेंगी। सर्वर शिफ्टिंग के बाद यह सेवाएं अधिक तीव्रता से कार्य करेंगी, तथा डाटा अधिक सुरक्षित रूप से संधारित हो सकेगा।

प्रदेश में पुलिस थानों में लगेंगे पैरा-लीगल वॉलन्टियर्स

Image
प्रदेश में पुलिस थानों में लगेंगे पैरा-लीगल वॉलन्टियर्स छोटा अखबार। लापता बच्चों एवं उनके विरूद्ध अपराधों के संबंध में अब उन्हें विधिक सहायता मिल सकेगी। इसके लिए राज्य सरकार प्रदेश के पुलिस थानों में पैरा लीगल वॉलन्टियर्स नियुक्त करेगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वॉलन्टियर्स लगाए जाने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी है।  राज्य के जिला मुख्यालयों के 66 पुलिस थानों तथा ग्रामीण क्षेत्र के 99 पुलिस थानों में एक-एक (कुल-165) वॉलन्टियर लगाए जाएंगे। वॉलन्टियर्स को प्रतिमाह 15 हजार रुपए तक पारिश्रमिक मिलेगा। इससे राज्य सरकार पर 2.25 करोड़ रुपए का वित्तीय भार आएगा। यह स्वीकृति 31 मार्च 2024 तक के लिए दी गई है।