आज के छोटे समाचार
आज के छोटे समाचार छोटा अखबार। 🔸मोदी, हसीना शनिवार को करेंगे पहली भारत-बांग्लादेश ऊर्जा पाइपलाइन का उद्घाटन। 🔸 चुनाव से पहले सीएम गहलोत का बड़ा सियासी दांव, 19 नए जिलों और तीन संभाग का किया एलान। 🔸2 हजार करोड़ से राजस्थान में बनेंगे 19 नये जिले, प्रदेश में जिलों की संख्या अब होगी 50। 🔸देश में महंगाई का बुरा दौर पीछे छूटा, अमेरिका के बैंकिंग संकट पर भी बोले RBI गवर्नर। 🔸निजामाबाद टेरर कैंप केस: NIA ने PFI के खिलाफ दाखिल की पूरक चार्जशीट, 5 आरोपियों के नाम। 🔸अखिलेश ने की ममता बनर्जी से मुलाकात, पश्चिम बंगाल में साथ लड़ने का किया ऐलान। 🔸सब अडानी-अडानी करते रहे और उधर लूट गई मुकेश अंबानी की दौलत, ₹4,95,28,20,00,000 गंवाकर अमीरों की लिस्ट में फिसले। 🔸खुद को न समझें बिग बॉस, कांग्रेस को TMC की चेतावनी; विपक्ष बिखरा। 🔸रावण से बड़ा है सलमान का अहंकार, हत्या करना मेरा लक्ष्य; जेल से लॉरेंस। 🔸सलमान मांगें माफी वरना मारकर ही दम लूंगा... जेल से लॉरेंस बिश्नोई की खुली धमकी। 🔸दिल्ली यूनिवर्सिटी कैंपस में BBC की डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग पर NSUI लीडर समेत 2 स्टूडेंट एक साल के लिए बैन...