Posts

Showing posts from February 25, 2023

कुमावत ने ग्रहण किया जयपुर डिस्काॅम के प्रबन्ध निदेशक का पद

Image
कुमावत ने ग्रहण किया जयपुर डिस्काॅम के प्रबन्ध निदेशक का पद छोटा अखबार। राज्य सरकार द्वारा जारी  आदेश की पालना में आर.एन.कुमावत ने  शनिवार आज जयपुर डिस्काॅम के प्रबन्धनिदेशक का पदभार ग्रहण कर लिया है। पदभार ग्रहण करने के उपरान्त श्री कुमावत ने कहा कि उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण निर्बाध बिजली आपूर्ती के साथ ही शत- प्रतिशत राजस्व वसूली व छीजत कम करना सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी।  उन्होंने राज्य सरकार द्वारा दी गई इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी के लिए माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और ऊर्जा मंत्री भंवर सिंहभाटी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा बजट में की गई घोषणाएं समय पर लागू हो और उपभोक्ताओं को ऊर्जा विभाग की विभिन्न योजनाओं का पूरा लाभ मिले इसके लिए  विशेष प्रयास किए जाएगें। उन्होंने कहा कि किसानों को कृषि कार्य के लिए निर्बाध रुप से तय समय के अनुसार पूरी बिजली मिले और कृषि  कनेक्शन जारी करने के कार्य को गति प्रदान करके लम्बित कृषि कनेक्शनों को समय पर जारी करने के लगातार प्रयास किए जाएगें। उन्होंने कहा कि अधिकारी एवं कर्मचारी टीम भावना से कार्य करें और उपलब्ध संसाधनों का समुचित

सिटी पार्क में कल होगा 'रोज शो-2023' का आयोजन

Image
 सिटी पार्क में कल होगा 'रोज शो-2023' का आयोजन छोटा अखबार। रविवार का दिन जयपुर का हॉट डेस्टिनेशन बन चुके सिटी पार्क और यहां आने वाले आगंतुकों के बेहद खास होगा। पार्क में द रोज सोसाइटी ऑफ राजस्थान की ओर से 48वें 'रोज शो-2023' का आयोजन किया जा रहा है। आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने बताया कि देश-दुनिया में मशहूर हो चुका सिटी पार्क रविवार को 400 किस्म के गुलाबों की खुशबू से गुलजार रहेगा। द रोज सोसाइटी ऑफ राजस्थान की ओर से 48वां रोज शो न केवल स्थानीय बल्कि आने वाले सभी पर्यटकों का दिल जीत लेगा। शो के अलावा पार्क में रविवार को ही राजस्थानी लोक नृत्य सहित कई अन्य आकर्षण भी होंगे। श्री अरोड़ा ने बताया कि आमजन में सिटी पार्क की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि सोसायटी ने हर वर्ष फरवरी माह में होने वाले 'रोज शो' को सिटी पार्क में ही आयोजित करने का मानस बना लिया है। उन्होंने बताया कि शो में आमजन भी उन्नत किस्म के गुलाब की कलम के साथ हिस्सा ले सकते हैं। अच्छे गुलाबों की किस्मों को सम्मानित भी किया जाएगा। इसके अलावा पेंटिंग कंपटीशन सहित कई अन्य रचनात्मक व सांस्