Posts

Showing posts from February 7, 2023

पत्रकारों का 24वा जत्था पहुंचा सीएमआर

Image
पत्रकारों का 24वा जत्था पहुंचा सीएमआर छोटा अखबार। मुख्यमंत्री निवास के अधिकारियों का कहना है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आवंटी पत्रकारों की पीड़ा से वाकिफ हैं, लेकिन प्रदेश के आगामी बजट को लेकर उनकी अति व्यस्तता के चलते पत्रकारों को मिलने का समय नहीं दे पा रहे हैं। बजट के बाद वे आवंटी पत्रकारों से भी मिलेंगे और उनकी प्लॉट के पट्टे की समस्याएं भी हल करेंगे।   गहलोत के पिछले कार्यकाल की पत्रकार कल्याण की महती योजना पिंकसिटी प्रेस एनक्लेव, नायला के आवंटी 571 पत्रकार और उनके परिवार न्याय की आस में रोजाना मुख्यमंत्री निवास पर पहुंच रहे हैं। मंगलवार को 28वे दिन भी आवंटी पत्रकारों के 24वे जत्थे से मुख्यमंत्री निवास के अधिकारियों ने ही बात की और बजट के बाद ही मुलाकात कराने का आश्वासन दिया।  चलो नायला संगठन के आह्वान पर सीएमआर पहुंचे 24वे जत्थे में वरिष्ठ पत्रकार दिनेश प्रधान, महेंद्र सिंह, प्रमोद शर्मा, भभूति प्रसाद मिश्रा और धर्मेंद्र सिंघल ने संयुक्त सचिव ललित कुमार को बताया कि 571 आवंटी पत्रकार ये मानते हैं कि उनके परिवारों की पीड़ा मुख्यमंत्री जी ही समझते हैं। लेकिन उन्होंने अब...

कुंजीलाल मीणा की विधायक बनने की कुंठा, सरकार के लिए घातक

Image
कुंजीलाल मीणा की विधायक बनने की कुंठा, सरकार के लिए घातक  छोटा अखबार। यूडीएच को प्रमुख सचिव कुंजीलाल मीणा अच्‍छे से जानते हैं कि जनता में बेहतर छवि बनाने वाले पत्रकारों को ही यदि गहलोत सरकार के खिलाफ खड़ा कर दिया जाए तो दुबारा सत्‍ता में आना निश्चित ही खुद गहलोत के लिए भी मुश्किल होगा। शायद वे ‘सांप भी मर जाए और लाठी भी ना टूटे’ कहावत पर अमल कर रहे हैं। सभी जानते हैं कि मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत पत्रकारों और उनकी समस्‍याओं के प्रति हमेशा संवेदनशील रहे हैं और इसीलिए उन्‍हें मीडिया फ्रेंडली मुख्‍यमंत्री भी कहा जाता है। पत्रकारों की आवास की समस्‍याओं पर संवेदना दिखाते हुए उन्‍होंने दिसम्‍बर, 2021 में राज्‍य स्‍तरीय पत्रकार आवास समिति का अध्‍यक्ष बनाकर कुंजीलाल मीणा को इसका काम सौंपा था और इन्हें नई पत्रकार आवास योजना सृजित कर पत्रकारों को भूखंड देने की महती जिम्‍मेदारी दी थी। समिति में डीआईपीआर के निदेशक और अनेक वरिष्‍ठ पत्रकार शामिल हैं। लेकिन मुख्‍यमंत्री गहलोत की मंशानुसार जब भी समिति के सदस्‍यों ने काम करना चाहा, बतौर अध्‍यक्ष कुंजीलाल मीणा ने सहयोग नहीं किया है। एक वर्ष तक कुछ ही ब...