Posts

Showing posts from February 6, 2023

प्लॉट आवंटित हैं तो कब्जा कर लें पत्रकार- कुंजीलाल मीणा

Image
प्लॉट आवंटित हैं तो कब्जा कर लें पत्रकार- कुंजीलाल मीणा   मुख्यमंत्री से मिलने 23वा जत्था पहुंचा सीएमआर छोटा अखबार।  पिंकसिटी प्रेस एनक्लेव, नायला पत्रकार नगर के 10 साल से पट्टों के लिए परेशान 571 आवंटी पत्रकारों से यूडीएच सचिव डा.कुंजीलाल मीना ने कहा है कि यदि प्लॉट आवंटित हो गए हैं तो नायला जाकर पत्रकार अपने प्लॉट पर कब्जा कर लें। मुख्यमंत्री निवास के अधिकारियों के कहने पर चलो नायला संगठन के प्रतिनिधियों ने सोमवार को जब मीणा को बताया कि साल 2013 में जीएस संधू की अध्यक्षता वाली संवैधानिक कमेटी ने आवेदकों की सभी पात्रताओं की जांच कर ली थी और 571 योग्य पत्रकारों का चयन किया था। तो उन्होंने कहा कि कमेटी पर तो वे कोई टिप्पणी नहीं करेंगे, लेकिन उस चयन को निरस्त करना आवश्यक हो गया है। इस पर पत्रकारों ने कहा कि 571 निर्दोष आवंटियों के साथ कुठाराघात सहन नहीं करेंगे। दूसरी ओर आवंटी पत्रकारों का 23वा जत्था भी सोमवार को मुख्यमंत्री निवास पर पहुंचा और यूडीएच अधिकारियों की हठधर्मिता के खिलाफ मुख्यमंत्री से मिलने की गुहार की। इस पर संयुक्त सचिव ललित कुमार ने कहा कि बजट के बाद आवंटियों...