Posts

Showing posts from January 25, 2023

मुख्यमंत्रीजी बताएं कि पत्रकारों को किस गलती की मिल रही सजा

Image
मुख्यमंत्रीजी बताएं कि पत्रकारों को किस गलती की मिल रही सजा  छोटा अखबार । मुख्यमंत्री कार्यालय के संयुक्त सचिव ललित कुमार का कहना है कि पिंकसिटी प्रेस एनक्लेव, नायला पत्रकार नगर के आवंटी पत्रकारों का रोजाना आ रहा प्रार्थना पत्र रोजाना मुख्यमंत्री जी तक पहुंचाया जाता है। वे जब मिलने का तय करेंगे, पत्रकारों को मिलने का समय भी तभी मिलेगा।  ललित कुमार ने बुधवार को मुख्यमंत्री निवास पर पहुंचे पिंकसिटी प्रेस एनक्लेव, नायला के 15वे जत्थे की पीड़ा सुनने के बाद यह बात कही। जत्थे में शामिल वरिष्ठ पत्रकार दिनेश गौतम, ललित शर्मा, मोहन मुरारी शर्मा, सुशील व्यास और जितेंद्र प्रधान ने ललित कुमार को बताया कि 571 आवंटी पत्रकार और उनके परिवारों की आवंटन प्रक्रिया में कोई गलती नहीं है। अधिकारियों की गलतियों और लापरवाही का खामियाजा आवंटी भुगत रहे हैं। आवंटी पत्रकार पिछले साढ़े 3 माह से अधिकारियों से यही पूछ रहे हैं कि पट्टा वितरण में जारी गतिरोध में आवंटियों की गलती क्या है, किस गलती का सजा उन्हें भुगतनी पड़ रही है। कोई भी जवाब देने को तैयार नहीं है। सब पुराने अधिकारियों की गलतियों पर पर्दा डालने...

संवेदनाएं जगाने के लिये 14वें जत्‍थे ने, मुख्‍यमंत्री निवास पर दी दस्‍तक

Image
 संवेदनाएं जगाने के लिये 14वें जत्‍थे ने ,  मुख्‍यमंत्री निवास पर दी दस्‍तक   छोटा अखबार। अपनी राजनीतिक यात्रा में गरीब, असहाय और कर्मशील पत्रकारों के प्रति सदैव संवदेनशील रहने वाले मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत की संवदेनाएं आखिर कहां खो गई हैं। पिंकसिटी प्रेस एनक्‍लेव, नायला के 571 आवंटी पत्रकारों में से पिछले दस साल में अनेक पत्रकार तो दुनिया छोड़ चुके है। एक अन्‍य साथी इलाज कराने के बजाय अस्‍पताल से मुख्‍यमंत्री निवास आने पर अड़े हैं। 16 दिन से रोज पत्रकार मिलने सीएमआर आ रहे हैं, लेकिन मुख्‍यमंत्री जी मिलने का समय ही नहीं दे रहे हैं।  पत्रकार आवंटियों की व्‍यथा सुनकर सीएमआर के अधिकारी भी सन्‍न रह गए। चलो नायला संगठन के आह्वान पर मंगलवार को मुख्‍यमंत्री निवास पर पहुंचे पत्रकारों के जत्‍थे ने अस्‍पताल में भर्ती वरिष्‍ठ पत्रकार रूपेश शर्मा का मुख्‍यमंत्री के नाम पत्र देकर अधिकारियों को भी सोचने पर मजबूर कर दिया। वरिष्‍ठ पत्रकार विजय भूषण लाल, रिछपाल सिंह, अशोक थपलियाल, दलीप कुमार और दिलीप दीक्षित के 14वें जत्‍थे ने मंगलवार को मुख्‍यमंत्री निवास पर दस्‍तक दी। उन्‍होंने सीएमआर...