Posts

Showing posts from January 23, 2023

दो महीने बाद दिल्ली नहीं जा सकेगी राजस्थान रोडवेज की बसें

Image
 दो महीने बाद दिल्ली नहीं जा सकेगी राजस्थान रोडवेज की बसें  छोटा अखबार। राजधानी दिल्ली में 31 मार्च के बाद दिल्ली में सिर्फ बीएस-6 की बसें ही संचालित होसकेंगी। सरकार ने यह निर्णय दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए लिया है। इसी कारण राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की बसे दिल्ली नहीं जा सकेंगी। आपको बतादें कि राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के पास वर्तमान में करीब 3800 बसों का भण्डार है जो चालू हालत में है। उपरोक्त बसों में से लगभग 3000 बसें निगम की है और करीब 800 बसें अनुबंध पर है। इन बसों में रोडवेज के पास केवल बीएस-3 और बीएस-4 की बसें हि है जिनमें अनुबधित बसें भी शामिल है।  विज्ञापन राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के पास बीस -6 माॅडल की एक भी उपलब्ध नहीं है। इसी कारण रोडवेज की बसें दिल्ली नहीं जा सकेंगी। निगम सूत्रों के अनुसार बहुत जल्द ही करीब 560 बसों की खरीद की जायेगी। जिसका का कार्य प्रक्रियाधिन है।

प्रदेश के तापमान में बढ़ोतरी

Image
 प्रदेश के तापमान में बढ़ोतरी छोटा अखबार। वैसे तो प्रदेश में ठंड का दौर जारी है। यहां के अधिकांश इलाकों में न्यूनतम तापमान में थोड़ीसी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनों में एक नए पश्चिमी विक्षोभ और पूर्वी हवाओं के आपसी मिलान के कारण पूर्वी राजस्थान में 23 से 27 जनवरी के बीच मौसम में बदलाव का अनुमान है। बदलाव में बादल छाए रहने और कोटा, जयपुर, भरतपुर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं बारिश की संभावना जताई है। विज्ञापन