मैं खुद मुख्यमंत्री हूं, तब भी सभी फैसले मेरी मर्जी से नहीं हो सकते?

 मैं खुद मुख्यमंत्री हूं, तब भी सभी फैसले मेरी मर्जी से नहीं हो सकते?


छोटा अखबार।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 4 दिन बाद आज दिल्ली से जयपुर लौटे हैं विशेष विमान से। दिल्ली में टिकट वितरण की खीचड़ी पकाके, अपने लवाजमें के साथ। और वे एयरपोर्ट पर ही संचार माध्यमों के जरीये जनता को संदेश देते है कि मैं खुद मुख्यमंत्री हूं, तब भी सभी फैसले मेरी मर्जी से नहीं हो सकते? तो सवाल ये है कि आखिर जनता और प्रदेश के सभी फैसले किस की मर्जी से होगें। यदि फैसलों में आपकी मर्जी नहीं चलती है, तो आप लवाजमें के साथ दिल्ली क्यों जाते हो। ये सवाल मेरा नहीं प्रदेश की 12 करोड़ जनता का है। ये सवाल हर वो मतदाता का है जो आपकी पार्टी के उम्मीदवार को विधानसभा 2023 में मतदान करेगा। 

आपने तो तपाक से कह दिया कि सभी फैसले मेरी मर्जी से नहीं हो सकते? जब फैसले लेने की घड़ी आयेगी तो, आप तो जनता को कह देंगे कि मैंने तो चुनाव से पहले ही कह दिया था कि सभी फैसले मेरी मर्जी से नहीं हो सकते? तो फिर बात वहीं आयेगी की इसकी गारंटी कौन लेगा। क्योंकि आप हि कहते हो कि गारंटियों की चर्चा देशभर में है।

आपने ने तो संचार माध्यमों के जरीये कह दिया कि पहली बार राजस्थान की इन योजनाओं की बात उड़ीसा, तमिलनाडु जैसे राज्यों में भी है। हमने इस बार पशुओं के उपचार और दवाईयां फ्री की। लेकिन आपने ये गारंटी नहीं दी कि जब बिजली कंपनियों का घाटा बढेगा तो कौन भुगतान करेगा। 

आपने तो यह भी कह दिया कि आबूधाबी से आए एक परिवार के सदस्यों ने मुझे कहा कि हम केवल आपको वोट देने के लिए यहां आए हैं। लेकिन जो जनता प्रदेश में स्थाई निवास करती है उनके सर्वांगीण विकास की गारंटी कौन लेगा?

एसे में आपका ये कहना, जनता चाहती है सरकार दुबारा रिपीट हो, क्या ये बेमानी नहीं है।

आप अपनी पार्टी की सच्चाई जानते हो, जो कि जगजाहिर है और फिर भी आप कहते हो हमारी पार्टी में ऐसा कोई विरोध नहीं हुआ, जैसा धमाल बीजेपी में हुआ। ये बातें अपने आप को धोका देना है।


Comments

Popular posts from this blog

देश में 10वीं बोर्ड खत्म, अब बोर्ड केवल 12वीं क्‍लास में

आज शाम 7 बजे व्यापारी करेंगे थाली और घंटी बजाकर सरकार का विरोध

सरकार का सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग फेल, रुपयों में छपवानी पड़ रही है, बजट घोषणा की प्रेस विज्ञप्ती

रीको में 238 पदों की होगी सीधी भर्ती सरकार के आदेश जारी 

मौलिक अधिकार नहीं है प्रमोशन में आरक्षण — सुप्रीम कोर्ट

Chief Minister मुख्यमंत्री के विभाग डीआईपीआर में खेला

10वीं और 12वीं की छात्राओं के लिऐ खुशखबरी, अब नहीं लगेगी फीस