बगावती सुर-तेवर से जुझ रही भाजपा की कल बुधवार को सांवरिया जी में महत्वपूर्ण बैठक
बगावती सुर-तेवर से जुझ रही भाजपा की कल बुधवार को सांवरिया जी में महत्वपूर्ण बैठक
भूपेन्द्र औझा
छोटा अखबार।
समन्वय! मेवाड़ - वागंड में अपनों के बगावती सुर-तेवर से जुझ रही भाजपा की कल बुधवार को सांवरिया जी में उदयपुर संभाग की महत्वपूर्ण बैठक हो रही है। बैठक की आपको अहमियत का इसी से अंदाजा हो जाएगा कि,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ श्रेत्रिय प्रचारक नीमाराम जी, चितौड़गढ़ प्रांत प्रचारक विजयानंद जी, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सी पी जोशी, दिल्ली भाजपा संगठन महामंत्री पवन राणा, उदयपुर संभाग भाजपा प्रभारी दामोदर अग्रवाल, सांसद कनकमल कटारा के बैठक में भाग लेने के संकेत हैं। केन्द्रीय मंत्री एवम राजस्थान भाजपा चुनाव प्रबंधक प्रहलाद जोशी, प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह के भी कल बुधवार को उदयपुर संभाग सांवरिया जी बैठक में भाग लेने की संभावना है। सांवरिया जी बैठक में संघ चितौड़गढ़ प्रांत तथा उदयपुर संभाग के बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, उदयपुर, राजसमंद, चितौड़गढ़, भीलवाड़ा जिले के भाजपा जिला प्रभारी,विस्तारक, जिलाध्यक्ष के साथ उनके जिले के विधानसभा क्षेत्रों की संघ एवम भाजपा प्रदेश नेतृत्व द्वारा वहां की मौजूदा राजनीतिक स्थिति का फीडबैक ओर विधानसभा चुनाव रणनीति पर चर्चा करने के संकेत हैं।
उदयपुर संभाग में भाजपा में बांसवाड़ा के बागीदौरा, डूंगरपुर, उदयपुर, नाथद्वारा, कुम्भलगढ़, चितौड़गढ़, राजसमंद, सीट पर भाजपा घोषित उम्मीदवार के खिलाफ इलाके के भाजपा नेता - कार्यकर्ताओं द्वारा टिकट बदलने , निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारने की चेतावनी दे रहे हैं। इस नाते विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कल बुधवार दोपहर चितौड़गढ़ जिले में सांवरिया जी मंदिर के पास भाजपा -संघ के आलाधिकारी की पार्टी के सात जिलों के नेताओं के साथ अहम् समन्वय बैठक के खासी अहमियत रखने के संकेत हैं।
Comments