जिम्मेदार ही कर रहे आचारसंहिता का उल्लंघन
जिम्मेदार ही कर रहे आचारसंहिता का उल्लंघन
छोटा अखबार।
करौली जिले की पंचायतसमिति श्रीमहावीरजी में आचारसंहिता के उल्लंघन का मामला सामने आया है। यहां स्थानिय प्रशासन की लापरवाही के कारण पंचायतसमिति सभागार में खुले पड़े प्रचारप्रसार सामग्री निर्वाचन विभाग के निर्देशों को चिढ़ाता नजर आ रहा है। सरकार की योजनओं की प्रचारप्रसार समग्री को बिना निस्तारण किये ही खुले में छोड़ रखा है, जो की आचारसंहिता उल्लंघन की श्रेणी में आता है।
Comments