विधानसभा चुनाव जीतने के लिये मोदी का राजस्थान पर फोकस
विधानसभा चुनाव जीतने के लिये मोदी का राजस्थान पर फोकस
छोटा अखबार।
विधानसभा चुनाव जीतने के लिये मोदी का राजस्थान पर फोकस बढ़ता जा रहा है। यहीं वजह है कि जहां अब तक पीएम नरेन्द्र मोदी की राजस्थान में हर माह एक सभा हो रही थी। उसे बढ़ाकर एक माह में तीन सभाएं करवाने पर काम चल रहा हैं। अगस्त माह में पीएम मोदी की राजस्थान में तीन सभाएं हो सकती हैं। अगस्त में जहां पहले से ही नागौर के खरनाल में 16 अगस्त को पीएम मोदी की जनसभा प्रस्तावित हैं। वहीं, जोधपुर व करौली में भी इसी माह पीएम मोदी की सभाएं कराई जा सकती हैं। भाजपा के विश्वस्त सूत्रों की माने तो जोधपुर व करौली के कार्यक्रमों की तिथि इसी सप्ताह फाइनल हो सकती हैं। जोधपुर में लंबे समय से पीएम मोदी के दौरे की चर्चाएं चल रही थी। यहां एम्स के विस्तार से लेकर कई योजनाओं का शिलान्यास व लोकापर्ण पीएम मोदी से करवाने की बात चल रही हैं। इससे पहले पीएम मोदी 6 अगस्त को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 500 रेलवे स्टेशन की आधारशिला रखने जा रहे हैं। इसमें से 82 रेलवे स्टेशन राजस्थान के शामिल हैं। ऐसे में इन रेलवे स्टेशन पर कार्यक्रम आयोजित होंगे। जहां मौजूद लोगों को पीएम मोदी वीसी के माध्यम से संबोधित भी करेंगे। इसके दो दिन बाद पीएम मोदी राजस्थान के विधानसभा चुनावों को लेकर दिल्ली में राजस्थान के सांसदों के साथ बैठक करेंगे। यह बैठक 8 अगस्त को प्रस्तावित हैं। इस बैठक में राजस्थान के 24 लोकसभा व 4 राज्यसभा के सांसद शामिल होंगे। यह बैठक राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनावों के साथ-साथ लोकसभा चुनावों के रोडमैप को लेकर होगी। बैठक में सांसद अपने-अपने लोकसभा क्षेत्र का फीडबैक देंगे।
Comments