फ्लेट ओनर फेडरेशन गाजियाबाद ने सरकार से लिफ्ट एक्ट की मांग
फ्लेट ओनर फेडरेशन गाजियाबाद ने सरकार से लिफ्ट एक्ट की मांग
छोटा अखबार।
नई दिल्ली, 10 अगस्त। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली क्षेत्र मे हाई राइस बिल्डिंगस मे आए दिन लिफ्टस खराब होती रहती है। इस को लेकर फ्लेट ओनर फेडरेशन गाजियाबाद ने सरकार से मांग की है कि 2016 के ड्राफ्ट लिफ्ट एक्ट को लगू करें। फेडरेशन का आरोप है कि लिफ्ट एक्ट को लागू नही करने का कारण लिफ्ट के रख रखाव के लिए लिफ्ट लगाने वाली एजेंसी को लाभ पहुंचाना है।
फेडरेशन के चैयरमेन कर्नल तेजेन्द्र पाल त्यागी ने कहा कि फ्लेट ओनर फेडरेशन गाजियाबाद ने 2016 मे एक ड्राफ्ट लिफ्ट एक्ट शासन को इस आशय के साथ भेजा था की या तो आप लिफ्ट एक्ट जारी करें या हमारा ड्राफ्ट लिफ्ट एक्ट स्वीकार करें। उन्होने कहा कि सभी लिफ्टस मे ऑटोमेटिक रेश्क्यू डिवाइस, टू-वे स्पीकर सिस्टम, स्पीड सैन्सिंग गवर्नर के साथ सेफ्टी ब्रेक्स, ऐसे इण्टरलॉक जो एलीवेटर को तब तक लैण्डिंग से न चलने दें जब तक लिफ्ट के दरवाजे पूरी तरह बन्द न हों जायें, स्पीड गवर्नर करने वाले सेंसर और ब्रेक्स लगने चाहिए ।
Comments