आज के छोटे समाचार
आज के छोटे समाचार
छोटा अखबार।
🔸दिल्ली में बॉयफ्रेंड ने गर्लफ्रेंड को मारी गोली, पुलिस आरोपी कासिम को पकड़ने में जुटी।
🔸बेटे, बहू के खराब बर्ताव से परेशान बुजुर्ग ने राज्यपाल के नाम कर दी करोड़ों संपत्ति।
🔸इंटरनेट मीडिया इन्फ्लुएंसर्स के लिए केंद्र ने जारी किए नए नियम, उल्लंघन करने पर लगेगा जुर्माना।
🔸मेघालय-नगालैंड में नई सरकार का शपथ आज, पीएम मोदी समेत कई दिग्गज होंगे शामिल।
🔸भारत से डर गया चीन! डोकलाम के पास घटाई अपनी सेना की तैनाती।
🔸मनीष सिसोदिया को 20 मार्च तक जेल: सीबीआई ने नहीं मांगा रिमांड, जेल में करेंगे विपस्यना-पढ़ेंगे श्रीमद् भगवत गीता।
🔸राहुल गांधी ने ब्रिटिश सांसदों से कहा- हमारी संसद में विपक्ष का माइक खामोश करा दिया गया।
🔸राहुल गांधी विवादों की आंधी बन गए हैं...अनुराग ठाकुर बोले-भारत को बदनाम करने का ले लिया है ठेका।
🔸उमेश पाल मर्डर केसः विजय चौधरी उर्फ उस्मान के एनकाउंटर पर पत्नी ने कहा- उससे बोल दो, मुझे भी ऐसे ही मार डाले।
🔸 H3N2: देश में फैल रहा एन्फ्लूएंजा, गले में खांसी, शरीर में दर्द, गुलेरिया बोले- ये कोरोना की तरह।
🔸Holika Dahan 2023: भगवान महाकाल के आंगन में प्रदोषकाल में हुआ होलिका का दहन, भक्तों ने उड़ाए फूल।
🔸छत्तीसगढ़ में श्रद्धा मर्डर जैसी वारदात, पत्नी की हत्या के बाद शव के 5 टुकड़े कर टंकी में डाले।
🔸भीषण गर्मी और मौसम से जुड़ी समस्याओं पर पीएम मोदी की हाई लेवल मीटिंग, ...
🔸ब्रिटिश शासन से पहले 70 फीसदी आबादी शिक्षित थी… एजुकेशन सिस्टम का जिक्र कर अंग्रेजों पर भड़के RSS चीफ मोहन भागवत।
🔸Ashram Flyover: दिल्ली-नोएडा वालों को बड़ी राहत, आज से फिर खुल रहा आश्रम फ्लाईओवर, CM अरविंद केजरीवाल ने किया उद्घाटन।
🔹WPL 2023 : हेली मैथ्यूज की आक्रमक पारी, RCB Womens ने 9 विकेट से गंवाया मैच।
"रंगोत्सव" के अनुपम पर्व "होली" की आप सभी को अपार शुभकामनाएं... सुख समृद्धि एवं सुचिता के अविरल रंग आप लोगों के जीवन को सदैव आलोकित करते रहें...... आपलोगों का जीवन यशस्वी हो......आप सभी लोग इस अद्वितीय पर्व की अविस्मरणीय बेला पर यश, समृद्धि, वैभव एवं सुचिता का वरण करते हुऐ राष्ट्र.. समाज व परिवार को गौरवान्वित करते रहें.. । आप सभी को "होली" पर्व की अनंत शुभकामनाएं...
Comments