प्रदेश में बारिश-आंधी की चेतावनी

प्रदेश में बारिश-आंधी की चेतावनी


छोटा अखबार।

राजस्थान के मौसम में बदलाव हुआ है। जयपुर, राजसमंद, अलवर, हनुमानगढ़ समेत कई जिलों में सोमवार सुबह बादल छाए रहे। वहीं, रात में गर्मी तेज का असर देखने को मिला। कई शहरों में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा। इधर, मौसम केन्द्र जयपुर ने सोमवार से प्रदेश में हल्के प्रभाव का वेस्टर्न डिर्स्टबेंस एक्टिव होने की संभावना जताई है। इसका प्रभाव मंगलवार को भी राज्य में देखने को मिलेगा। जयपुर मौसम केन्द्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि आज एक नया पश्चिमी विक्षोभ राजस्थान में एक्टिव हुआ है। इसके प्रभाव जोधपुर और बीकानेर संभाग में देखने को मिल सकता है। इन एरिया में आंधी के साथ बारिश होने की संभावना है। पूर्वी राजस्थान के अजमेर, कोटा और जयपुर संभाग में इस सिस्टम के असर से बारिश व एक-दो स्थानों पर आंधी चलने की आशंका है।

शर्मा ने बताया कि 15 मार्च को मौसम शुष्क रहेगा, हालांकि 16 मार्च की शाम से एक और नया पश्चिमी विक्षोभ राज्य में एक्टिव होगा। ये सिस्टम थोड़ा प्रभावशाली होगा। इसके असर से राज्य में वापस थंडर स्टॉर्म गतिविधियों शुरू होगी, जिसका असर 18-19 मार्च तक राज्य के अलग-अलग हिस्सों में देखने को मिल सकता है।

राजस्थान में मौसम में हुए इस बदलाव का असर तापमान पर देखने को मिला। उदयपुर, जयपुर, अजमेर, अलवर, भीलवाड़ा, बूंदी, कोटा, चित्तौड़गढ़, बीकानेर और चूरू में रात का तापमान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ गया, जिससे यहां गर्मी बढ़ गई। रात का सबसे ज्यादा तापमान 21.4 डिग्री सेल्सियस बीकानेर और बाड़मेर जिले में रहा।

Comments

Popular posts from this blog

सरकार का सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग फेल, रुपयों में छपवानी पड़ रही है, बजट घोषणा की प्रेस विज्ञप्ती

देश में 10वीं बोर्ड खत्म, अब बोर्ड केवल 12वीं क्‍लास में

आज शाम 7 बजे व्यापारी करेंगे थाली और घंटी बजाकर सरकार का विरोध

रीको में 238 पदों की होगी सीधी भर्ती सरकार के आदेश जारी 

मौलिक अधिकार नहीं है प्रमोशन में आरक्षण — सुप्रीम कोर्ट

10वीं और 12वीं की छात्राओं के लिऐ खुशखबरी, अब नहीं लगेगी फीस

Chief Minister मुख्यमंत्री के विभाग डीआईपीआर में खेला