आज के छोटे समाचार
आज के छोटे समाचार
छोटा अखबार।
🔸मोदी, हसीना शनिवार को करेंगे पहली भारत-बांग्लादेश ऊर्जा पाइपलाइन का उद्घाटन।
🔸 चुनाव से पहले सीएम गहलोत का बड़ा सियासी दांव, 19 नए जिलों और तीन संभाग का किया एलान।
🔸2 हजार करोड़ से राजस्थान में बनेंगे 19 नये जिले, प्रदेश में जिलों की संख्या अब होगी 50।
🔸देश में महंगाई का बुरा दौर पीछे छूटा, अमेरिका के बैंकिंग संकट पर भी बोले RBI गवर्नर।
🔸निजामाबाद टेरर कैंप केस: NIA ने PFI के खिलाफ दाखिल की पूरक चार्जशीट, 5 आरोपियों के नाम।
🔸अखिलेश ने की ममता बनर्जी से मुलाकात, पश्चिम बंगाल में साथ लड़ने का किया ऐलान।
🔸सब अडानी-अडानी करते रहे और उधर लूट गई मुकेश अंबानी की दौलत, ₹4,95,28,20,00,000 गंवाकर अमीरों की लिस्ट में फिसले।
🔸खुद को न समझें बिग बॉस, कांग्रेस को TMC की चेतावनी; विपक्ष बिखरा।
🔸रावण से बड़ा है सलमान का अहंकार, हत्या करना मेरा लक्ष्य; जेल से लॉरेंस।
🔸सलमान मांगें माफी वरना मारकर ही दम लूंगा... जेल से लॉरेंस बिश्नोई की खुली धमकी।
🔸दिल्ली यूनिवर्सिटी कैंपस में BBC की डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग पर NSUI लीडर समेत 2 स्टूडेंट एक साल के लिए बैन।
🔸अमेरिका, इजरायल के बाद भारत तीसरा देश जिससे छेड़खानी नहीं करनी चाहिए, पाकिस्तान का नाम लेकर गरजे शाह।
🔸अमृता फडणवीस रिश्वत केस: बुकी अनिल जयसिंघानी की उद्धव ठाकरे संग तस्वीर वायरल।
🔸ED को मनीष सिसोदिया का 5 दिनों का रिमांड: जांच एजेंसी बोली-डिलीटेड मोबाइल डेटा और ईमेल को रिकवर कर एनालिसिस कर रहे।
🔸बुलेटप्रूफ कार में सवार होकर लाहौर हाईकोर्ट पहुंचे इमरान खान, मिली 9 मामलों में जमानत।
🔸इंटरनेशनल कोर्ट ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन के खिलाफ जारी किया गिरफ्तारी वारंट, वार क्राइम के लिए ठहराया जिम्मेदार।
🔸नित्यानंद का नया ढोंग! अमेरिका के 30 शहरों के साथ साइन किया 'कल्चरल पार्टनरशिप'।
🔸PM नरेन्द्र मोदी आज करेंगे 'ग्लोबल मिलेट्स सम्मेलन' का उद्घाटन, सौ देशों के प्रतिनिधि ले रहे हिस्सा
🔸राम चरण और उनके पिता चिरंजीवी ने गृह मंत्री अमित शाह से की मुलाकात, 'नाटु-नाटु' पर दी बधाई
🔸‘नए भारत को मदरसे नहीं चाहिए, कांग्रेस आज की नई मुगल’: असम CM हिमंता बिस्वा सरमा।
🔸उमेशपाल हत्याकांड की लाइव रिकॉर्डिंग करने वाली निकली शूटर गुलाम की गर्लफ्रेंड, वारदात के बाद घंटों करती थी बात।
🔸उत्तर प्रदेश: योगी आदित्यनाथ के शासन में 10,000 से अधिक पुलिस एनकाउंटर में 63 आरोपी मारे गए।
🔸योगी सरकार से भी ज्यादा हुए थे मुलायम सिंह सरकार में एनकाउंटर, मायावती भी आगे।
🔸राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने काफिला रुकवाकर बच्चों को चॉकलेट बांटी:कुछ देर बातचीत की और गुड बाय बोलकर चली गईं।
🔸कर्नाटक विधानसभा चुनाव अकेले लड़ेगी कांग्रेस:CEC की बैठक में 110 सीटों पर उम्मीदवार तय, 20 मार्च को आएगी पहली लिस्ट।
🔹भारत vs ऑस्ट्रेलिया 1st ODI: टीम इंडिया ने पहला वनडे मैच 5 विकेट से जीता, केएल राहुल- रविंद्र जडेजा बने जीत के हीरो
Comments