विधानसभा और AICC पर धरना देंगे पत्रकार
विधानसभा और AICC पर धरना देंगे पत्रकार
छोटा अखबार।
पिंकसिटी प्रेस एनक्लेव, नायला के 571 आवंटी पत्रकार 10 साल पहले आवंटित हो चुके प्लॉटों के पट्टे जारी करने की मांग को लेकर 13 मार्च को विधानसभा पर धरना देंगे। इसके बाद दिल्ली जाकर एआईसीसी के बाहर भी धरना दिया जाएगा। इससे पहले 5 मार्च को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का घेराव भी करेंगे।
चलो नायला संगठन के आह्वान पर आवंटी पत्रकारों की शुक्रवार को यहां सेंट्रल पार्क में हुई सभा में आंदोलन तेज करने का निर्णय किया गया। सभा में विभिन्न संस्थानों के पत्रकारों ने 571 आवंटी पत्रकारों के साथ आंदोलन में उतरने का भी भरोसा दिलाया। लगातार 5 माह से शांतिपूर्ण आंदोलन और 41 दिन तक रोजाना मुख्यमंत्री निवास पर जाने के बाद भी सुध नहीं लेने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ पत्रकारों ने रोष प्रकट किया। सभा में आगामी आंदोलन की रूपरेखा पर चर्चा करते हुए सभी पत्रकारों को साथ लेकर अन्य जिलों के पत्रकारों से भी नायला आंदोलन में सहयोग का आग्रह किया गया। इसके लिए चलो नायला संगठन की सम्पर्क कमेटी का गठन किया गया, जो मुख्यमंत्री के अन्य जिलों के कार्यक्रमों और पत्रकार वार्ताओं में स्थानीय पत्रकारों को साथ लेकर 571 आवंटियों के सवाल उठाएगी। बैठक में यह भी तय हुआ कि आवंटी पत्रकार इस विषय में नेता प्रतिपक्ष, विभिन्न राजनीतिक दलों और विधायकों से सम्पर्क करेंगे और उनसे समर्थन पत्र लिखवाकर मुख्यमंत्री को भिजवाएंगे। 6 मार्च को मुख्यमंत्री निवास पर पत्र देकर आंदोलन की सूचना भी भेजी जाएगी।
एकजुटता नहीं होने की बात पर तीखी नाराजगी जताते हुए सभा में पत्रकारों ने कहा कि सभी पत्रकार एक हैं। 571 आवंटी पत्रकारों के आवंटित प्लॉटों के लिए अन्य पत्रकार भी साथ हैं और प्लॉट से वंचित पत्रकारों की नई आवास योजना के लिए 571 आवंटी पत्रकार भी उनके साथ हैं। पत्रकारों में फूट डालने का प्रयास भी अब सफल नहीं होने देंगे। आवंटियों ने सभी सीनियर, जूनियर पत्रकारों का आह्वान किया कि अपने अधिकारों और मांगों के लिए 13 मार्च को विधानसभा पहुंचकर सरकार के कानों तक अपनी आवाज पहुंचाएं।
Comments