बजट में मिलेंगी प्रदेश भर को खुशियां
बजट में मिलेंगी प्रदेश भर को खुशियां
31वे दिन भी आवंटी पत्रकार पहुंचे सीएमआर
छोटा अखबार।
पिंकसिटी प्रेस एनक्लेव, नायला पत्रकार नगर के पट्टे जारी करने में आए गतिरोध को दूर कराने के लिए मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे 26वे जत्थे के आवंटी पत्रकारों ने कहा कि प्रदेश के विकास को पंख लगाने वाले जनहितकारी बजट का उन्हें भी इंतजार है। हालांकि नायला पत्रकार नगर के प्लॉटों के लंबित पट्टों का बजट से संबंध नहीं है, लेकिन प्रदेश वासियों को इस बजट में मिलने वाली राहत भरी खुशियों का पत्रकारों को भी इंतजार है।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिलने 31वे दिन गुरुवार को उनके निवास पर पहुंचे जत्थे में वरिष्ठ पत्रकार रमेश चंद्र यादव, देवेंद्र अजमेरा, योगेंद्र शर्मा, सीमा शर्मा और रिचा शुक्ला ने संयुक्त सचिव ललित कुमार से कहा कि उन्हें पता है कि मुख्यमंत्री प्रदेश के लिए एक सुनियोजित और विकासकारी बजट बनाने में व्यस्त हैं और उनका पूरा ध्यान एकमात्र बजट को खूबसूरती देने पर है। नायला के 571 आवंटी पत्रकारों को अपने आवंटन दस्तावेज और ज्ञापन मुख्यमंत्री को देने हैं। उन्हें विश्वास है कि बजट के बाद मुख्यमंत्री मिलेंगे भी और आवंटियों की पीड़ा भी दूर करेंगे। आवंटी पत्रकार भी 10 फरवरी को बजट के समाचार बनाने में व्यस्त रहेंगे और इस दिन ज्ञापन देने सीएमआर भी नहीं आ सकेंगे। ललित कुमार ने बजट के बाद आवंटी पत्रकारों की मुख्यमंत्री से मुलाकात का आश्वासन दिया। चलो नायला संगठन के आह्वान पर 571 आवंटी पत्रकारों का सीएमआर में अनुनय विनय कार्यक्रम बजट के बाद प्लॉटों के पट्टे मिलने तक जारी रहेगा।
Comments