छोटे समाचार
छोटे समाचार
छोटा अखबार।
जयपुर: मुनाफा देने का झांसा देकर युवक के साथ 1 करोड़ 80 लाख की ठगी। बिंदायका थाना इलाके की घटना, युवक ने नामजद लोगों के खिलाफ दी रिपोर्ट, युवक को ब्लैकमेल कांड में भी फंसाने की धमकी, पुलिस कर रही मामले की जांच।
अब लखनऊ का नाम होगा लक्ष्मणपुर, नवाबों के शहर का बदलेगा नाम, लक्ष्मण की मूर्ति का हुआ अनावरण, उत्तर प्रदेश की राजधानी है लखनऊ।
नागौर: आज होगी केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी की बेटी शेनेल इरानी की शादी। नागौर के खींवसर फोर्ट में शेनेल इरानी लेगी अर्जुन भल्ला के साथ सात फेरे, खींवसर के रेतीले धोरों में देर रात हुआ नाइट इवेंट म्यूजिकल कार्यक्रम, केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी की बेटी की शादी को लेकर किए गए सुरक्षा के कड़े इंतजाम।
नागौर: अशोक गहलोत सरकार का पांचवा बजट कल। नए जिलों के गठन को लेकर ही रही चर्चा, चार से ज्यादा नए जिले बनाने के जताए जा रहे आसार, लेकिन नए जिलों के गठन पर बनी है रामलुभाया कमेटी, पूर्व आईएएस रामलुभाया की अध्यक्षता में बनी है कमेटी, रामलुभाया कमेटी ने अभी तक नहीं दी है सरकार को, आधिकारिक रिपोर्ट, तो क्या कमेटी की रिपोर्ट के बिना ही हो जाएगी नए जिलों की घोषणा, और अगर ऐसा है तो फिर क्या रहेगा कमेटी का औचित्य?
अडानी ग्रुप के सीमेंट संस्थानों पर रेड। अडानी ग्रुप के सीमेंट संस्थानों पर स्टेट एक्साइज एंड टैक्सेशन डिपार्टमेंट ने रेड की है. अडानी विल्मर ग्रुप के स्टोर्स पर हिमाचल प्रदेश में कार्रवाई हुई है.
भारतीय जनता पार्टी ने अपने सांसदों के लिए जारी की व्हिप। भारतीय जनता पार्टी ने 3 लाइन की व्हिप जारी करते हुए 13 फरवरी तक सभी सांसदों को लोकसभा में उपस्थित रहने को कहा है।
नहरबंदी 28 मार्च से: मरम्मत के कारण इस बार 70 दिन तक होगी नहरबंदी। दो दिन में एक बार ही मिलेगा पानी, नहरबंदी का असर बीकानेर, श्रीगंगागनर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जाेधपुर, बाड़मेर, चूरू, नागाैर, सीकर और झुंझुनूं तक हाेगा।
राजस्थान एक बार फिर से हाई-प्रोफाइल शादी का गवाह बनेगा. आज केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की बेटी शनैल नागौर के किले में अर्जुन भल्ला के साथ शादी के बंधन में बंधेंगी. शादी समारोह बुधवार को मेहंदी और हल्दी जैसी रस्मों के साथ शुरू हो गया. सजे हुए शादी के वेन्यू की कई तस्वीरें सामने आई हैं।
जयपुर में पहली बार व्यापारी को ED के नाम पर धमकी। ED के बड़े अफसर के नाम से व्यापारी के पास आया फोन, कहा-'40 लाख दोगे तो रेड नहीं करेंगे हम', घबराकर व्यापारी ने ACB को दी इसकी सूचना। सूचना मिलते ही ACB ने फैलाया जाल। रुपए का पैकेट बनाकर रखवाया एक निश्चित स्थान पर। एक टेंपो वाला आया था पैकेट उठाने। पुलिस ने दबोचा, गांधीनगर थाने में दर्ज किया गया केस। थाना प्रभारी सुरेंद्र यादव कर रहे मामले की जांच।
गहलोत सरकार जनहित मे ले सकती है कई चौकाने वाले फैसले। वृदावस्था पेंशन, कर्मचारी कल्याण, कृषक कल्याण, शिक्षा चिकित्सा व स्वास्थ्य को लेकर बड़ी बचत, अग्रिम बढ़त व एक्स्ट्रा राहत की बड़ी संभावना।
Comments