प्लॉट आवंटित हैं तो कब्जा कर लें पत्रकार- कुंजीलाल मीणा

प्लॉट आवंटित हैं तो कब्जा कर लें पत्रकार- कुंजीलाल मीणा  


मुख्यमंत्री से मिलने 23वा जत्था पहुंचा सीएमआर


छोटा अखबार।

 पिंकसिटी प्रेस एनक्लेव, नायला पत्रकार नगर के 10 साल से पट्टों के लिए परेशान 571 आवंटी पत्रकारों से यूडीएच सचिव डा.कुंजीलाल मीना ने कहा है कि यदि प्लॉट आवंटित हो गए हैं तो नायला जाकर पत्रकार अपने प्लॉट पर कब्जा कर लें। मुख्यमंत्री निवास के अधिकारियों के कहने पर चलो नायला संगठन के प्रतिनिधियों ने सोमवार को जब मीणा को बताया कि साल 2013 में जीएस संधू की अध्यक्षता वाली संवैधानिक कमेटी ने आवेदकों की सभी पात्रताओं की जांच कर ली थी और 571 योग्य पत्रकारों का चयन किया था। तो उन्होंने कहा कि कमेटी पर तो वे कोई टिप्पणी नहीं करेंगे, लेकिन उस चयन को निरस्त करना आवश्यक हो गया है। इस पर पत्रकारों ने कहा कि 571 निर्दोष आवंटियों के साथ कुठाराघात सहन नहीं करेंगे।

दूसरी ओर आवंटी पत्रकारों का 23वा जत्था भी सोमवार को मुख्यमंत्री निवास पर पहुंचा और यूडीएच अधिकारियों की हठधर्मिता के खिलाफ मुख्यमंत्री से मिलने की गुहार की। इस पर संयुक्त सचिव ललित कुमार ने कहा कि बजट के बाद आवंटियों को मुख्यमंत्री से मिलवा दिया जाएगा। सोमवार को वरिष्ठ पत्रकार रमेश सिंघल, दीपक गोस्वामी, आलोक जैन, मोहम्मद अहमद और धर्मेंद्र उपाध्याय ने ललित कुमार को अपने आवंटन दस्तावेज और ज्ञापन दिया। इस मौके पर पत्रकार जगदीश सोनवाल और लोकेंद्र सिंह भी सीएमआर में मौजूद थे। पत्रकारों ने बताया कि अशोक गहलोत की पिछली सरकार के दौरान जारी नियम कायदों के अनुसार 571 आवंटियों को प्लॉट आवंटित किए गए थे, जिसे विपक्षी सरकार के दौरान गलत साबित करने की साजिश रची गई। यूडीएच के वर्तमान सचिव पिछली गहलोत सरकार के निर्णय को झुठलाते हुए विपक्षी सरकार के गलत निर्णयों को ही सही बताने में लगे हैं। 10 साल से हो रहे अन्याय के खिलाफ 571 आवंटी चुप नहीं बैठेंगे। नायला योजना की भूमि को इकोलॉजिकल में डालने की साजिश का पर्दाफाश पहले ही आवंटी कर चुके हैं और अन्य साजिशों का भी पर्दाफाश कर दिया जाएगा। मुख्यमंत्री से मिलने तक आवंटी पत्रकारों की मुहिम जारी रहेगी।

Comments

Popular posts from this blog

देश में 10वीं बोर्ड खत्म, अब बोर्ड केवल 12वीं क्‍लास में

आज शाम 7 बजे व्यापारी करेंगे थाली और घंटी बजाकर सरकार का विरोध

सरकार का सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग फेल, रुपयों में छपवानी पड़ रही है, बजट घोषणा की प्रेस विज्ञप्ती

रीको में 238 पदों की होगी सीधी भर्ती सरकार के आदेश जारी 

मौलिक अधिकार नहीं है प्रमोशन में आरक्षण — सुप्रीम कोर्ट

Chief Minister मुख्यमंत्री के विभाग डीआईपीआर में खेला

10वीं और 12वीं की छात्राओं के लिऐ खुशखबरी, अब नहीं लगेगी फीस