डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों के कायल हुए जयपुरराइटस

डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों के कायल हुए जयपुरराइटस


छोटा अखबार।
डेरा सच्चा सौदा राजस्थान के श्रद्धालुओं ने शनिवार को पिंकसिटी जयपुर सहित पूरे प्रदेश के हर गांव, शहर व संभाग को स्वच्छता की अनुपम सौगात देकर कीर्तिमान रच दिया। अवसर था मरु प्रदेश के डेरा अनुयायियों की ओर से करीब 5 साल बाद परम पिता शाह सतनाम जी महाराज का एमएसजी महारहमोकर्म माह का शुभ भंडारा पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह के साथ सेलिब्रेट करने का। इस खुशी में पूरे प्रदेश में एक साथ चले इस सफाई महाभियान की शुरूआत पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने यूपी के शाह सतनाम जी आश्रम बरनावा से वर्चुअली स्वयं झाड़ू लगाकर और सफाई महाअभियान से संबंधित स्लोगन लिखे गुब्बारे आसमान में छोड़कर किया। जयपुर में विधानसभा के नजदीक स्थित स्टेच्यू सर्किल से बॉलीवुड एक्टर व कोरियोग्राफर विकास सक्सेना, पार्षद उत्तम शर्मा व विद्याधर स्टेडियम समीप सेंट्रल स्पाइन चैराहा से नगर निगम ग्रेटर, जयपुर की महापौर सौम्या गुर्जर, कमिश्नर महेंद्रपाल सोनी, रिटायर्ड जज राम सिंह भंडारी द्वारा झाड़ू लगाकर की गई। इसके पश्चात गुलाबी नगरी के 18 अलग-अलग जोनों में बंटी साध-संगत सफाई कार्य में जुट गई।

सफाई अभियान को लेकर प्रदेश के डेरा श्रद्धालुओं में भारी जोश देखने को मिला और सेवादारों ने देखते ही देखते गांव व शहरों में सफाई करके कूड़े-करकट की ढेरियां बना दी और बाद में स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर उन्हीं कूड़ा-करकट की ढेरियों को ट्रेक्टर-ट्रालियों में डालकर डंपिग प्वाइंर्टों तक पहुंचाया गया। इसके अलावा बड़े बड़े गटर, नालियों, सीवरेज में उतरकर व सार्वजनिक तथा सामुदायिक शौचालयों की सफाई कर उन्हें नीट एंड क्लीन किया। सेवादारों को सफाई करते देख हर शहरवासी दंग रह गए और सेवादारों की सेवा भावना के कायल हो गए। शहरवासियों ने साध संगत की सफाई के प्रति जोश, जज्बे को देखकर कहीं उन्हें इंसानियत का मसीहा तो कही भगवान का दूत बताकर उनकी प्रशंसा की। सेवादारों ने सफाई के साथ-साथ लोगों को भविष्य में अपने आस-पास व अपने गांव-शहर व संभाग को साफ सुथरा रखने के लिए जागरूक करते हुए शपथ पत्र भी भरवाए। सफाई के पश्चात सार्वजनिक स्थानों की मूर्त ही बदली नजर आई।

गुलाबीनगरी में एक साथ सात जगह रूहानी सत्संग आज
परम पिता शाह सतनाम जी महाराज के एमएसजी महारहमोकर्म माह के उपलक्ष में 5 फरवरी को गुलाबीनगरी में एक साथ सात जगहों पर पावन भंडारा मनाया जाएगा। इसके लिए राजस्थान से लाखों की संख्या में साध-संगत आने की संभावना को देखते हुए रूह-ए-सुख आश्रम, दौलतपुरा, जयपुर, राजधानी के विद्याधर नगर स्टेडियम, शिप्रा पथ, मानसरोवर, सांगानेर, दशहरा ग्राउंड, राजापार्क सहित कुल सात स्थानों पर सत्संग होंगे। इनमें पूज्य गुरु जी  वर्चुअली रूहानी सत्संग फरमाएंगे। इस दौरान राजस्थान प्रदेश की ग्राम पंचायतों और शहरों को पूज्य गुरु जी द्वारा चलाई जा रही डेप्थ मुहिम के तहत नशा मुक्त करने के उद्देश्य से संकल्प दिलाया जाएगा।
 
सफाई के इस महायज्ञ में जिस तरह से सभी डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों ने आहूति डाली है, उसके लिए मैं गुरु जी का धन्यवाद करती हूँ। इस अभियान में जयपुर शहर, गुलाबी नगरी को स्वच्छता की सौगात मिली है। हमारे प्रधानमंत्री जी भी कहते हैं कि स्वच्छ भारत, सुन्दर भारत ये तभी बनेगा जब सभी सम्प्रदाय, सभी धर्म स्वच्छता को प्राथमिकता देने लगें। सभी सेवादारों को बहुत-बहुत साधुवाद और आपको भी बहुत-बहुत धन्यवाद। सेवादार सफाई महा अभियान के लिए अनुमति के लिए जब नगर निगम में पहुंचे थे तो सिर्फ 15 मिनट के अंदर कमिश्नर साहब ने इसकी अनुमति दी और इसे सफाई का महायज्ञ कहते हुए इसकी सराहना की। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान में आपका ये प्रयास मील का पत्थर साबित होगा। जन सहभागिता के माध्यम से आपके सेवादार आमजन को भी स्वच्छता के लिए प्रेरित कर रहे हैं।
-सौम्या गुर्जर, मेयर जयपुर


गुरु जी आपका विशाल सफाई महाभियान अदभुत है, अविस्मरणीय है और सभी आमजन के लिए अनुकरणीय भी है। गुरु जी आपके सेवादारों का परिवार हमेशा खुशहाल कि जो दूसरों की फैलाई हुई गंदगी को इस शिद्दत के साथ इतनी बड़ी तादाद में साफ कर रहे हैं। एक और बड़ी अच्छी बात है जो मुझे पता चली कि राजस्थान के बाहर के भी आपके सेवादार और वालंटियर्स स्वच्छता को लेकर बहुत जागरूक हैं,ये ईश्वरीय प्रेरणा आपको कब मिली ये भी अपने आप में अविस्मरणीय बात है। लेकिन देश के इस क्षेत्र में काफी कम लोग इतने जागृत हैं, उन्हें कैसे स्वच्छता को लेकर प्रेरित करें इसके लिए मार्गदर्शन करें। गुरुजी मैं आपकी सोच को नमन करता हूँ। 
-महेन्द्र सोनी, कमिश्नर जयपुर नगर निगम

Comments

Popular posts from this blog

देश में 10वीं बोर्ड खत्म, अब बोर्ड केवल 12वीं क्‍लास में

आज शाम 7 बजे व्यापारी करेंगे थाली और घंटी बजाकर सरकार का विरोध

सरकार का सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग फेल, रुपयों में छपवानी पड़ रही है, बजट घोषणा की प्रेस विज्ञप्ती

रीको में 238 पदों की होगी सीधी भर्ती सरकार के आदेश जारी 

मौलिक अधिकार नहीं है प्रमोशन में आरक्षण — सुप्रीम कोर्ट

Chief Minister मुख्यमंत्री के विभाग डीआईपीआर में खेला

10वीं और 12वीं की छात्राओं के लिऐ खुशखबरी, अब नहीं लगेगी फीस