कुमावत ने ग्रहण किया जयपुर डिस्काॅम के प्रबन्ध निदेशक का पद
कुमावत ने ग्रहण किया जयपुर डिस्काॅम के प्रबन्ध निदेशक का पद
छोटा अखबार।
राज्य सरकार द्वारा जारी आदेश की पालना में आर.एन.कुमावत ने शनिवार आज जयपुर डिस्काॅम के प्रबन्धनिदेशक का पदभार ग्रहण कर लिया है। पदभार ग्रहण करने के उपरान्त श्री कुमावत ने कहा कि उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण निर्बाध बिजली आपूर्ती के साथ ही शत- प्रतिशत राजस्व वसूली व छीजत कम करना सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी।
उन्होंने राज्य सरकार द्वारा दी गई इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी के लिए माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और ऊर्जा मंत्री भंवर सिंहभाटी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा बजट में की गई घोषणाएं समय पर लागू हो और उपभोक्ताओं को ऊर्जा विभाग की विभिन्न योजनाओं का पूरा लाभ मिले इसके लिए विशेष प्रयास किए जाएगें। उन्होंने कहा कि किसानों को कृषि कार्य के लिए निर्बाध रुप से तय समय के अनुसार पूरी बिजली मिले और कृषि कनेक्शन जारी करने के कार्य को गति प्रदान करके लम्बित कृषि कनेक्शनों को समय पर जारी करने के लगातार प्रयास किए जाएगें।
उन्होंने कहा कि अधिकारी एवं कर्मचारी टीम भावना से कार्य करें और उपलब्ध संसाधनों का समुचित उपयोग करते हुए उपभोक्ताओं की विद्युत समस्याओं का प्राथमिकता से निस्तारण करें।
Comments