आज के छोटे समाचार

आज के छोटे समाचार

छोटा अखबार।

🔸मोदी सरकार की आतंकवाद पर बड़ी चोट, जम्मू एंड कश्मीर गजनवी फोर्स पर लगाया प्रतिबंध।

🔸AAP की बड़ी जीत, दिल्ली मेयर इलेक्शन में नॉमिनेट सदस्य नहीं कर सकेंगे वोट।

🔸'उद्धव को झटका, एकनाथ की बड़ी जीत', चुनाव आयोग ने शिंदे गुट को दिया शिवसेना चुनाव चिन्ह 'धनुष-तीर'।

🔸मनरेगा का बजट काटने पर मोदी सरकार पर भड़के राहुल गांधी, कहा- यह गरीबों की आमदनी पर वार है।

🔸बब्बर खालसा से जुड़ा हरविंदर सिंह संधू आतंकी घोषित, दो आतंकी संगठनों पर भी बैन।

🔸9 साल में 3 करोड़ पक्के घर बनवाए, इतनी कई देशों की आबादी नहीं... पीएम मोदी ने पेश की बुलंद भारत की तस्वीर।

🔸पाकिस्तान में पुलिस स्टेशन पर बड़ा आतंकी हमला, टीटीपी ने ली जिम्मेदारी, चार घंटे चली मुठभेड़ में 4 मरे, 18 घायल।

🔸इनकम टैक्स अधिकारियों का बड़ा दावा: BBC ने टैक्स पेमेंट में की है अनियमितताएं।

🔸लखनऊ में सीएम आवास के बाहर बम मिलने की सूचना! पुलिस एलर्ट।

🔸रोहतक सीरियल ब्लास्ट का आरोपी अब्दुल करीम टुंडा बरी, 26 साल तक चला केस, अधिकतर गवाह पहुंच न सके कोर्ट।

विशेष इस्पात के लिए पीएलआईं योजना के तहत 26 कंपनियों के साथ समझौते हुए : सिंधिया।

🔸पशुओं की देशी नस्लें पहचानकर कृषि व पशुपालन क्षेत्र को समृद्ध बनाएं: तोमर।

🔸संकट में भारत की ओर देखते हैं दुनिया के देश - अनुराग ठाकुर।

🔸बीबीसी परिसर में सर्वे के दौरान टैक्स में गड़बड़ी पाई गई : आई-टी विभाग।

🔸अब्दुल्ला आजम अब वोट भी नहीं दे पाएंगे, UP विधानसभा से अयोग्य ठहराए जाने के बाद रामपुर मतदाता सूची से हटा नाम।

🔸Delhi Weather: तापमान बढ़ा, दो साल में सबसे गर्म रहा शुक्रवार; 18 दिन बाद हवा की गुणवत्ता भी हुई 'बहुत खराब'।

🔸Project Cheetah: दक्षिण अफ्रीका से 12 चीते भारत के लिए रवाना, सी-17 विमान से आज पहुंचेंगे कूनो नेशनल पार्क।

🔹IND vs AUS : ऑस्ट्रेलिया 263 रन पर ऑलआउट, भारतीय ओपनरों की मजबूत शुरुआत।

🔹IPL 2023 Schedule : गुजरात-चेन्नई के बीच पहला मुकाबला 31 मार्च को।

Comments

Popular posts from this blog

सरकार का सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग फेल, रुपयों में छपवानी पड़ रही है, बजट घोषणा की प्रेस विज्ञप्ती

देश में 10वीं बोर्ड खत्म, अब बोर्ड केवल 12वीं क्‍लास में

आज शाम 7 बजे व्यापारी करेंगे थाली और घंटी बजाकर सरकार का विरोध

रीको में 238 पदों की होगी सीधी भर्ती सरकार के आदेश जारी 

मौलिक अधिकार नहीं है प्रमोशन में आरक्षण — सुप्रीम कोर्ट

10वीं और 12वीं की छात्राओं के लिऐ खुशखबरी, अब नहीं लगेगी फीस

Chief Minister मुख्यमंत्री के विभाग डीआईपीआर में खेला