कांग्रेस जुटी चुनावी व्यूहरचना में !*प्रत्येक जिले से मांगे गए गए है 100-100 नाम....
कांग्रेस जुटी चुनावी व्यूहरचना में, प्रत्येक जिले से मांगे गए गए है 100-100 नाम....
छोटा अखबार।
राज्य कांग्रेस नेतृत्व ने नाम मांगे है,निष्ठावान और विचारवान 100 कांग्रेसियो के नाम,इस सूची को कांग्रेस आलाकमान को भी भेजा जाएगा,गहलोत सरकार की उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाने,जिले की सामाजिक और राजनीतिक पड़ताल के मद्देनजर,स्थानीय कांग्रेस को चुनावी तौर पर तैयार करने, साथ ही ये 100 कांग्रेसी जुटेंगे मिथक तोड़ने की भूमिका निभाने में, जिले के 100 प्रमुख कांग्रेस नेताओं का पहला मापदंड होगा निष्ठा।
Comments