ठंड बढ़ने से फसल हुई चोपट, किसान भाई करें ये उपाय
ठंड बढ़ने से फसल हुई चोपट, किसान भाई करें ये उपाय
छोटा अखबार।
मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनो में प्रदेश के तापमान में गिरावट की संभावना जताई है। इसके चलते ठंड बढने से पाला पड़ने की आशंका है। पाले से सरसों, मटर और सब्जियों में नुकसान होने की संभावना है। कृषि विशेषज्ञों के अनुसार ठंड के मौसम में जिस दिन दोपहर के पहले ठंडी हवा चल रही हो और हवा का तापमान अत्यंत कम होने लग जाये व दोपहर बाद अचानक हवा चलना बंद हो जाये तब पाला पड़ने की संभावना बढ़ जाती है। पाले के कारण पौधों की कोशिकाओं का पानी जमने लगता है, जिससे कोशिका भित्ती फट जाती है। इस कारण पौधे क्षतिग्रस्त हो जाते है।
विशेषज्ञों की किसानों को सलाह है कि पाले पड़ने पर फसल पर एक हजार लिटर पानी में 1 लिटर सांद्र गंधक के तेजाब का छिड़काव करें या घुलनशील गंधक के घोल का भी ड़िकाव कर सकते है।
बैगन |
खेत की उत्तर पश्चिम दिशा में जिस तरफ से ठंडी हवा आती हो वहां खेत का कूड़ा कचरा जला कर धूंआ करनी चाहिए। पाले पड़ने के दिनों में फसल को पानी देने से भी पाले के प्रकोप से बचा जा सकता है। इन दिनों पाला पड़ने से प्रदेश के कई हिस्सों भारी नुकसान हुआ है।
गंगानगर में सरसों का खेत |
Comments