सातवां जत्था पहुंचा सीएमआर, दिवंगत पत्रकारों के आवंटन दस्तावेज जमा कराए
सातवां जत्था पहुंचा सीएमआर, दिवंगत पत्रकारों के आवंटन दस्तावेज जमा कराए
छोटा अखबार।
पिंकसिटी प्रेस एनक्लेव, नायला पत्रकार नगर के आवंटियों का सातवां जत्था दिवंगत आवंटियों को समर्पित रहा। मंगलवार को सातवें जत्थे के 5 दिवंगत पत्रकारों के आवंटन दस्तावेज सीएमआर में जमा कराए गए।
दिवंगत आवंटियों के परिजनों को साथ लेकर चलो नायला संगठन के प्रतिनिधि मंगलवार सुबह मुख्यमंत्री निवास पर पहुंचे और मुख्यमंत्री से दिवंगत पत्रकारों के परिजनों को मिलाने की मांग की। सीएमआर के अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री महोदय चिंतन शिविर में व्यस्त हैं। उनसे बात कर मुलाकात का समय तय किया जाएगा। मंगलवार के जत्थे में दिवंगत पत्रकार महेश शर्मा विकल, मुकेश वर्मा, कमल शर्मा, हरीश मेघानी और जितेंद्र कुमार शर्मा के परिजन आवंटन दस्तावेज लेकर सीएमआर पहुंचे और अधिकारियों को अपनी पीड़ा बताई। बाद में सभी के दस्तावेज वहां जमा करा दिए।
चलो नायला संगठन के प्रतिनिधियों ने बताया कि नायला में 571 आवंटियों को 9 साल से प्लॉट के पट्टे नहीं दिए जा रहे। 9 साल में अनेक आवंटियों का देहांत भी हो गया है। ऐसे में दिवंगत पत्रकारों के परिजनों को उम्मीद है कि मुख्यमंत्री जी 9 साल पहले अपनी बसाई योजना के आवंटियों के साथ न्याय करेंगे। अब ये आवंटित प्लॉट ही उनके और बच्चों के जीवन का सहारा है।
Comments