फिल्म "साहसी" की शूटिंग संपन्न
फिल्म "साहसी" की शूटिंग संपन्न
छोटा अखबार।
श्री राधा गोविंद फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही फिल्म "साहसी" की शूटिंग जयपुर के आस पास विभिन्न लोकेशन पर संपन्न हुई।
फिल्म के लेखक- निर्देशक धर्मेंद्र उपाध्याय ने बताया फिल्म सांसी समाज की लड़की रुकमा के जीवन पर आधारित है जो एक कबड्डी प्लेयर होती है लेकिन उसके जीवन में ऐसे हालात होते हैं कि उसे समाज की कुप्रथा का शिकार होना पड़ता है, लेकिन वह हिम्मत नहीं हारती और वह समाज का मुकाबला करती हुई अपनी मंजिल प्राप्त करती है स फिल्म में मुख्य भूमिका वर्तिका चतुर्वेदी, संतोष कवर, सिकंदर चैहान, हैदर साहिब, गोविंद राजपूत, राजवीर गुर्जर, ओपी शर्मा, दिव्या मिश्रा, राजवीर गुर्जर, परी कुशवाह, रेनू सनाढ्य , नारायण सेन, हेमंत जोशी, निर्मला चतुर्वेदी, अजय डागुर है। फिल्म के छायाकार अनुज कुमार मेकअप सिद्धि शर्मा सहायक निर्देशक राम शैलेंद्र उपाध्याय भूपेंद्र शर्मा हैं।
स्टेट राजस्थानी के कंटेंट हेड तनुज व्यास ने बताया हमारा उद्देश्य राजस्थान की कहानियों को पूरे विश्व के समक्ष अपने प्लेटफार्म के जरिए रखना है हम अपने कंटेंट के माध्यम से राजस्थान की कुरीतियों के खिलाफ अपनी आवाज लगातार बुलंद कर रहे हैं।
Comments