राजस्थान में कांग्रेस प्रवक्ता स्वर्णीम चतुर्वेदी करायेगें विधानसभा का घेराव
राजस्थान में कांग्रेस प्रवक्ता स्वर्णीम चतुर्वेदी करायेगें विधानसभा का घेराव
छोटा अखबार।
"हमें तो अपनों ने लूटा है गैरों में दम कहां था, मेरी कस्ती वहां डूबी जहां पानी कम था"
कुछ इसी तरह की घटना हो रही है प्रदेश में गहलोत जनित सरकार की। प्रदेश में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की परेशानियां कम होती नजर नहीं आ रही है। एक तरफ सचिन पायलट का कहर जारी है तो दूसरी ओर कई विधायकों की नाराजगी छेल रही है सरकार। जिसके कारण राजकाज के कार्य भी प्रभावित हो रहे है। वहीं सरकार में बैठे अधिकारियों की स्थिति आप सभी से छुपी नहीं है। अधिकारियों का दंश प्रदेश के 571 पत्रकार 13 वर्षों से अब तक झेल रहे हैै। अब कांग्रेस प्रवक्ता की भी सरकार के विरोध में हरकत सामने आई है।
मामला है वाट्सएप पर "मीडिया" नाम से बना एक ग्रुप जिसका एडमिन कांग्रेस के प्रवक्ता स्वर्णीम चतुर्वेदी है। इस ग्रुप पर विधानसभा के घेराव की पोस्ट खूब वायरल हो रही है।
पोस्ट एक पोस्टर के जरीए की जा रही है। इस पोस्टर में राजस्थान विधानसभा को घेर ने की बात कही जा रही है और पोस्ट जारी करने वाला व्सक्ति भी ग्रुप का सदस्य है।
इस मामले में प्रवक्ता की सफाई सरकार को कुछा भी हो लेकिन सच्चाई आपके सामने है। ऐसे में मुख्यमंत्री का प्रदेश में पुनः सरकार बनाने का दावा कैसे पूरा हो सकता है।
विज्ञापन |
Comments