पत्रकारों के पैदल मार्च की तैयारियां शुरू, "मुख्यमंत्री जी हमसे मिलो पोस्टर" शहर भर में लगाएगें
छोटा अखबार।
जब 571 आवंटी पत्रकार सही हैं। उनके आवंटन के कागज सही हैं। उनके नायला के भूखंड सरकार के नियमानुसार सभी पात्रताएं पूर्ण करने के बाद आवंटित किए गए हैं तो पट्टे क्यों नहीं दिए जा रहे। मुख्यमंत्री जी हमसे क्यों नहीं मिल रहे। 15 दिन से हम आ रहे हैं और साहब हमें नजरंदाज क्यों कर रहे हैं। अब और अन्याय सहन नहीं होता। मुख्यमंत्री जी अब तो न्याय करें।
पिंकसिटी प्रेस एनक्लेव के आवंटी पत्रकारों ने सोमवार को मुख्यमंत्री निवास के अधिकारियों को खुलकर पीड़ा सुनाई। सोमवार को 12वे जत्थे में शामिल वरिष्ठ पत्रकार अशोक शर्मा, कपिल मिश्रा, रजनीश शर्मा, आशीष मेहता और आसिफ उल्लाह खान ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन और आवंटन दस्तावेज सीएमआर के अधिकारियों को जमा कराए। वरिष्ठ पत्रकार बाबूलाल भारती और शीशराम खासपुरिया भी इस मौके पर साथ रहे। सीएमआर के संयुक्त सचिव ललित कुमार आवंटियों से मिले और बताया कि नायला योजना के पत्रकार रोजाना सीएमआर आ रहे हैं और अब तो समाचार पत्रों में भी बड़ी बड़ी खबरें छप रही हैं। इस पर आवंटियों ने सवाल किया कि फिर भी मुख्यमंत्री जी हमसे क्यों नहीं मिल रहे। अधिकारियों का इतना ही जवाब रहा कि मुख्यमंत्री जी को सब जानकारी दे दी है। आपके भी कागज दे जाओ। मुख्यमंत्री जी को बता देंगे। चलो नायला संगठन के आह्वान पर मुख्यमंत्री निवास पर पत्रकार आवंटियों की क्रमिक दस्तक जारी रहेगी। संगठन के प्रतिनिधियों ने बताया कि विधानसभा के मौके पर पत्रकारों के पैदल मार्च के लिए तैयारियां शुरू कर दी है। रविवार को जारी मुख्यमंत्री जी हमसे मिलो पोस्टर शीघ्र ही शहर भर में लगाए जाएंगे। |
विज्ञापन |
Comments