मुख्यमंत्री से मिले बिना नहीं रुकेंगे पत्रकारों के जत्थे, आठवें जत्थे ने सुनाई पीड़ा

 मुख्यमंत्री से मिले बिना नहीं रुकेंगे पत्रकारों के जत्थे, आठवें जत्थे ने सुनाई पीड़ा


छोटा अखबार।

पिंकसिटी प्रेस एनक्लेव, नायला पत्रकार नगर के आठवें जत्थे में बुधवार को इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और प्रिंट मीडिया के वरिष्ठ आवंटियों ने सीएमआर पहुंचकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिलाने और उन्हें अपने आवंटन दस्तावेज दिखाने की गुहार लगाई। मुख्यमंत्री के वरिष्ठ निजी सचिव सोभागमल ने आवंटियों की पीड़ा सुनी और मुख्यमंत्री तक उनकी गुहार और आवंटन दस्तावेज पहुंचाने का वादा किया। उन्होंने जल्दी ही मुख्यमंत्री से बात कर अपॉइंटमेंट फिक्स कराने की भी बात कही।


चलो नायला संगठन के आह्वान पर बुधवार को सीएमआर पहुंचे आठवें जत्थे में वरिष्ठ पत्रकार शिव कुमार शर्मा, जन टीवी के पत्रकार सुदर्शन सिंह शेखावत, डीजी न्यूज के दुर्गेश एन भटनागर, राजस्थान पत्रिका के राम शर्मा, सोसाइटी न्यूज के विजय केडिया ने आवंटन दस्तावेज सोभाग मल को सौंपे और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर शीघ्र मुलाकात कराने तथा 571 आवंटी पत्रकारों के अटके पट्टे जारी कराने की मांग की। संगठन के प्रतिनिधियों ने बताया कि लगातार 8 दिन से पत्रकारों के जत्थे सीएमआर पहुंचकर मुख्यमंत्री से मिलाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन उनकी मुख्यमंत्री से उनकी मुलाकात नहीं कराई जा रही है और न ही उनके जायज पट्टे जारी कराए जा रहे हैं। सीएमआर के अधिकारी आवंटन दस्तावेज के अनुसार उनकी मांगों को तो जायज मानते हैं, लेकिन मुख्यमंत्री के व्यस्त होने, शीघ्र मुलाकात कराने की बात कहकर पत्रकारों को चाय पिलाकर रवाना कर रहे हैं। 571 आवंटी मुख्यमंत्री से मिलने तक आग्रह आंदोलन जारी रखेंगे। जरूरत पड़ी तो आंदोलन के अन्य रास्ते भी अख्तियार करेंगे।

Comments

Popular posts from this blog

सरकार का सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग फेल, रुपयों में छपवानी पड़ रही है, बजट घोषणा की प्रेस विज्ञप्ती

देश में 10वीं बोर्ड खत्म, अब बोर्ड केवल 12वीं क्‍लास में

आज शाम 7 बजे व्यापारी करेंगे थाली और घंटी बजाकर सरकार का विरोध

रीको में 238 पदों की होगी सीधी भर्ती सरकार के आदेश जारी 

मौलिक अधिकार नहीं है प्रमोशन में आरक्षण — सुप्रीम कोर्ट

10वीं और 12वीं की छात्राओं के लिऐ खुशखबरी, अब नहीं लगेगी फीस

Chief Minister मुख्यमंत्री के विभाग डीआईपीआर में खेला