प्रदेश में अगले सप्ताह मावठ का आसार
प्रदेश में अगले सप्ताह मावठ का आसार
छोटा अखबार।
राजधानी जयपुर समेत पूरे प्रदेश में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। मौसम विभाग ने मंगलवार को अपने पूर्वानुमान में कहा कि उत्तरी राजस्थान में अगले सप्ताह हल्की से मध्यम बारिश और 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार वाली हवाओं के साथ ओलावृष्टि हो सकती है।
प्रदेश में मंगलवार को न्यूनतम तापमान एक से तीन डिग्री सेल्सियस के बीच रहने के साथ क्षेत्र में शीतलहर की स्थिति बनी रही। विभाग ने कहा कि 21 से 25 जनवरी के बीच एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में 21 जनवरी को बारिश और हिमपात शुरू होने से 23-24 जनवरी को चरम स्थिति बनने के साथ ही 25 जनवरी तक इसके जारी रहने का अनुमान है। हिमपात के कारण ठंड का प्रकोप लगातार रहने का अनुमान है।
Comments