युवा शक्ति पार्टी राजस्थान में लड़ेगी 2023 का विधानसभा चुनाव
छोटा अखबार।
लोकतांत्रिक युवा शक्ति पार्टी राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव 2023 में अपने लक्ष्यों और जनोत्थान के मुद्दों को लेकर चुनाव लड़ेगी। यह बात पार्टी नेताओं ने जयपुर में एक प्रेस वार्ता आयोजित कर कही।
प्रेस वाता में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित राजकुमार बाजपेयी, शहीद चंद्र शेखर आजाद के भतीजे पंडित सुजीत आजाद और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव ठाकुर तेज प्रताप सिंह जादौन मौजूद थे। पार्टी के उपारेक्त नेताओं ने प्रदेश की वर्तमान सरकार के गलत नीतियों का विरोध किया और कहा कि वर्तमान सरकार में बेरोजगारी, महंगाई, लाचार स्वास्थ्य व्यवस्था, भ्रष्टाचार चरम पर है।, किसानों को उनका परिश्रमिक न मिल पाना, क्रांतिकारियों के परिवारों को उचित सम्मान न मिल पाना आम बात हो गई है। वहीं नौकरियों के नाम पर बेरोजगार युवाओं को ठगा जा रहा है। शिक्षा के नाम पर गरीब किसान के परिवारों का शोषण किया जा रहा है। सरकार की पकड़ प्रशासन के ऊपर कमजोर होती जा रही है। यहाँ तक कि एक महिला अधिकारी के द्वारा दूसरे आईएएस अधिकारी के ऊपर सेक्स रैकेट चलाने का आरोप लगाया गया है और आरोपियों को सरकार का संरक्षण प्राप्त है। सत्ताधारी लोग अपनी सत्ता बचाने मे लगे हुए है। पार्टी पदाधिकारियों ने कहा कि 2023 के विधानसभा चुनाव में लोकतांत्रिक युवा शक्ति पार्टी मुफ्त शिक्षा, मुफ्त स्वास्थ्य, धर्म एवं जातियों के भेदभाव को खत्म करना, हर गरीब को मिले आरक्षण, किसानों की आमदनी हो दोगुनी, हर युवा को मिले रोजगार आदि मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएंगी। इसी क्रम में पहला कदम बढ़ाते हुए पार्टी की ओर से 11 फरवरी को जनपद धौलपुर में स्वाभिमान रैली का आयोजन किया जाएगा।
Comments