राजस्थान पुलिस ने मीडिया को पेश की 2022 की रिपोर्ट
राजस्थान पुलिस ने मीडिया को पेश की 2022 की रिपोर्ट
छोटा अखबार।
डीजीपी ने राजस्थान पुलिस विभाग की 2022 की रिपोर्ट पेश की। जिसमें कहा की महिलाओं की सुरक्षा और लूटपाट डकैती सब में कमी आई है और आगे भी प्रयास करेंगे।
संगठित गिरोह को काफी हद तक नियंत्रित किया है। पंजाब-हरियाणा राज्यों की गैंग का भी हम सफाया करेंगे। ट्रेफिक एक्सीडेंट को भी नियंत्रित करेंगे। सभी थानों में फरियाद सुनी जाएगी और सभी थानों में स्वागत कक्ष बनाए जाएंगे। थाना में आम जनता को जाने से डर खत्म करेंगे। घटना के समय पुलिस का जल्दी से पहुंचना बहुत जरूरी है, उसका प्रयास करेंगे। नकल गिरोह, बजरी माफिया गिरोह, जमीन माफिया संगठनों सब को खत्म करेंगे, कठोर और प्रभावी कानून भी बनाएंगे।
Comments