प्रदेश में इकबाल कायम करने के लिये मुख्यमंत्री ने दी 201 करोड़ रूपए की स्वीकृति
प्रदेश में इकबाल कायम करने के लिये मुख्यमंत्री ने दी 201 करोड़ रूपए की स्वीकृति
201 करोड रूपए से 26 नवीन थानों, 3 साइबर थानों औा 16 पुलिस चैकियों का होगा निर्माण। वहीं एमबीसी, छठी बटालियन आरएसी, सिरोही पुलिस लाइन के प्रशासनिक भवन सहित 9 पुलिस अधीक्षक और वृत्त कार्यालयों के भवनों का भी होगा निर्माण।
छोटा अखबार।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में पुलिस अधीक्षक, वृत्त कार्यालयों, नवीन पुलिस थानों और चैकियों के निर्माण के लिए 176.11 करोड़ रूपए वहीं पुलिस लाइन सिरोही, छठी बटालियन आरएसी धौलपुर व मेवाड़ भील कोर खैरवाड़ा के प्रशासनिक भवनों के निर्माण के लिए 25.37 करोड़ रूपए की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है।
फाईल फोटो |
प्रस्ताव के अनुसार, प्रदेश में 26 नवीन थानों, 3 साइबर थानों के निर्माण के लिए 99.72 करोड़ रूपए, 16 पुलिस चैकियों के निर्माण के लिए 13.15 करोड़ रूपए, 16 पुलिस थानों के जीर्णोद्धार और पुनर्निमाण के लिए 55.02 करोड़ रूपए तथा 9 नवसृजित पुलिस अधीक्षक व वृत्त कार्यालयों के लिए 8.20 करोड़ रूपए का प्रावधान किया गया है।
मुख्यमंत्री के इस निर्णय से कानून-व्यवस्था बनाए रखने में सुगमता होगी। आमजन की समस्याओं का स्थानीय स्तर पर ही समाधान किया जा सकेगा। साथ ही, साइबर थानों के निर्माण से प्रदेशभर में साइबर अपराधों की भी रोकथाम हो सकेगी और सरकार का इकबाल होगा।
Comments