बजट को लेकर मंत्रीमंडल की बैठक 16 जनवरी को, साथ में शुरू होगा दो दो दिवसीय चिंतन शिविर
छोटा अखबार ।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में जयपुर के हरिशचंद्र माथुर लोक प्रशिक्षण संस्थान में 16 जनवरी से चिंतन शिविर का आयोजन होगा।
श्री गहलोत के समक्ष सभी विभागों के मंत्री अपने विभागों के चार साल के कार्यों, बजट घोषणाओं, जन घोषणा पत्र, अभियानों, नवाचारों की क्रियान्विति सहित अन्य कार्यों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। सत्रों में वर्तमान कार्यों में सुधार के साथ-साथ आगामी वर्ष के लिए प्रस्तावित कार्यों के बारे में विचार-विमर्श होगा। पहले दिन सोमवार को सुबह 10 बजे मंत्रिमंडल बैठक होगी। इसके बाद मुख्य सचिव श्रीमती उषा शर्मा शिविर की रूपरेखा के बारे में विस्तृत जानकारी देगी।
Comments