Posts

Showing posts from August 6, 2022

राज्य में मांग के अनुरूप पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध -कृषि आयुक्त

Image
 राज्य में मांग के अनुरूप पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध -कृषि आयुक्त    छोटा अखबार। कृषि आयुक्त कानाराम ने कहा कि राज्य में मांग के अनुरूप पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध है तथा विभाग द्वारा विभिन्न जिलों में उर्वरकों की आपूर्ति निरंतर जारी है। श्री कानाराम स्थानीय पंत कृषि भवन में खरीफ 2022 के लिए उर्वरक व्यवस्था की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने उर्वरक आपूर्तिकर्ता फर्मों को निर्देश दिए कि वे फर्टीलाइजर की उपलब्धता बनाए रखना सुनिश्चित करें। बैठक में खरीफ में उर्वरक उपलब्धता एवं रबी 2022-23 के लिए उर्वरकों की आवश्यकता एवं सम्भावित उपलब्धता पर चर्चा के दौरान कृषि आयुक्त ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा अगस्त माह के लिए जिलेवार उर्वरकों का आवंटन किया गया है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में 2.34 लाख मै.टन यूरिया तथा 0.93 मै.टन डीएपी उपलब्ध है। कृषि आयुक्त ने बताया कि राज्य में गत वर्ष खरीफ में 7.69 लाख मै. टन यूरिया एवं 2.85 लाख मैं. टन डीएपी की खपत हुई थी। इस वर्ष खरीफ में यूरिया की कुल मांग 8.50 लाख मै.टन के विरूद्ध अब तक 8.93 लाख मै.टन यूरिया की आपूर्ति...

उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति वर्ष 2022-23 आवेदन की अंतिम तिथि 30 नवम्बर तक बढ़ाई

Image
  उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति वर्ष 2022-23 आवेदन की अंतिम तिथि 30 नवम्बर तक बढ़ाई   छोटा अखबार। राज्य सरकार द्वारा एक आदेश जारी कर उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति वर्ष 2022-23 के लिए शिक्षण संस्थानों के नवीन पंजीयन और पूर्व में पंजीकृत की मान्यता अद्यतन करने एवं विद्यार्थियों से पेपरलेस ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31 जुलाई से बढ़ाकर 30 नवम्बर 2022 कर दी गई है। निदेशक एवं संयुक्त शासन सचिव, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता हरि मोहन मीना ने बताया कि राज्य के मूल निवासियों के लिए अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, विशेष समूह योजना (पूर्व में विशेष पिछड़ा वर्ग), अन्य पिछड़ा वर्ग, आर्थिक पिछड़ा वर्ग, विमुक्त, घुमंतू एवं अर्ध घुमंतु, मुख्यमंत्री सर्वजन उच्च शिक्षा उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजनाओं में राजकीय और निजी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं एवं राज्य के बाहर की राजकीय एवं राष्ट्रीय स्तर की शिक्षण संस्थाओं के पाठ्यक्रमों में प्रवेशित और अध्ययनरत विद्यार्थी वेबसाइट www.sjmsnew.rajasthan.gov.in/scholarship अथवा एसएसओ पोर्टल पर Scholarship Sje App पर क्लिक कर पेपरलेस आवेदन पत्र ऑनलाइन प्रस्तुत कर सकते...

प्रदेश में राज्य सूचना आयुक्त के लिए आवेदन मांगे आवेदन 26 अगस्त तक जमा करा सकेंगे

Image
 प्रदेश में राज्य सूचना आयुक्त के लिए आवेदन मांगे आवेदन 26 अगस्त तक जमा करा सकेंगे छोटा अखबार। सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के अन्तर्गत राजस्थान राज्य सूचना आयोग जयपुर में राज्य सूचना आयुक्त पद पर नियुक्ति हेतु आवेदन पत्र आमन्त्रित किये है। शासन उप सचिव, प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय विभाग की ओर से इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार आवेदन पत्र 26 अगस्त 2022 को सायं 6 बजे तक प्रमुख शासन सचिवं प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय विभाग के कमरा न. 5213 मुख्य भवन शासन सचिवालय जयपुर में जमा कराये जा सकेंगे। इस संबंध में विभाग की वेबसाईट www.ard.rajasthan.gov.in  पर विस्तार से जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

जयपुर में आई एम शक्ति उड़ान योजना पर हुई कार्यशाला

Image
 जयपुर में आई एम शक्ति उड़ान योजना पर हुई कार्यशाला  छोटा अखबार। महिला अधिकारिता निदेशालय, प्रदूषण नियंत्रण मंडल और यूएनएफपीए के संयुक्त तत्वाधान में शुक्रवार को जयपुर के एक होटल में आई एम शक्ति उड़ान योजना अंतर्गत सेनेटरी नैपकिन निस्तारण प्रावधान, पर्यावरण पर प्रभाव, जागरूकता उपाय पर एक कार्यशाला का आयोजन हुआ। इस अवसर पर शासन सचिव महिला एवं बाल विकास दिनेश कुमार यादव ने कहा कि यह कार्यशाला पर्यावरण अनुकूल सेनिटरी नैपकिन निस्तारण की रणनीतियां बनाने के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।  कार्यशाला में महिला अधिकारिता आयुक्त रेणु जयपाल ने सेनेेटरी नैपकिन का पर्यावरण अनुकूल निस्तारण किये जाने पर ज़ोर दिया। उन्होंने कहा कि उड़ान योजना के अन्तर्गत किशोरियों और महिलाओं को निःशुल्क सेनेटरी नैपकिन वितरण करवाया जा रहा है। हर महिने सेनेटरी नेपकिन का उपयोग किशोरियों और महिलाओं के द्वारा होता है उसके वेस्ट का निस्तारण हमारे लिए एक चुनौति है। जिसको लेकर यह कार्यशाला आयोजित की गई है। उन्होंने कार्यशाला में उपस्थित विशेषज्ञों को आह्वान करते हुए कहा कि आप इस विषय में अपने महत्वपूर्ण सुझाव दें। हम इन सु...

लम्पी स्किन रोग की रोकथाम के लिए मुख्यमंत्री ने जिला प्रभारी मंत्रियों को जिलों में दौरा करने के दिए निर्देश

Image
 लम्पी स्किन रोग की रोकथाम के लिए मुख्यमंत्री ने जिला प्रभारी मंत्रियों को जिलों में दौरा करने के दिए निर्देश छोटा अखबार। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार पशुधन के संरक्षण और संवर्धन के लिए कृतसंकल्पित है। प्रदेश के कई जिलों के पशुओं में लम्पी स्किन रोग का संक्रमण तेजी से फैला है, लेकिन जल्द से इस पर नियंत्रण पा लिया जाएगा। सरकार द्वारा दवाईयों, चिकित्सकों, एंबुलेंस सहित अन्य आवश्यकताओं के लिए धन की कमी नहीं आने दी जाएगी। राज्य सरकार हर समय पशुपालकों के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से हम इस संक्रमण से भी निजात पा सकेंगे। श्री गहलोत ने शुक्रवार को दिल्ली के बीकानेर हाउस से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लम्पी स्किन रोग की रोकथाम को लेकर समीक्षा बैठक ली। बैठक में श्री गहलोत ने कहा कि कोरोना काल में राजस्थान के कोरोना प्रबंधन की जिस तरह पूरे देश में चर्चा रही, उसी तरह लम्पी स्किन रोग पर भी सभी के सहयोग से प्रभावी नियंत्रण कर लिया जाएगा।  मुख्यमंत्री ने कहा कि रोकथाम के लिए विधायक, महापौर, जिला प्रमुख, प्रधान, सरंपचों सहित सभी जनप्रतिनिधिगणों की महत्वपूर्ण भू...