आज नग पंचमी है, ऐसे करें नाग देवता की पूजा
आज नग पंचमी है, ऐसे करें नाग देवता की पूजा छोटा अखबार। सनातन धर्म के अनुसार आज सावन की पंचमी तिथि है। हमारे यहां इस तिथि पर नाग पंचमी का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। आज के दिन विशेष रूप से नाग महाराज की पूरी विधी विधान से पूजा अर्चना की जाती है। पण्डित हरि प्रसाद त्रिवेदी ने कहा कि श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को हम नाग पंचमी रूप में मानते है। उन्होने कहा कि आज का दिन उन जातकों के लिये विशेष महत्व रखता है जिनकी कुंडली में कालसर्प दोष है। ऐसे जतकों को आज के दिन अनन्त, वासुकी, पद्म, महापद्म, तक्षक, कुलीर, कर्कट, शंख, कालिया और पिंगल नामक देव नागों की पूजा करनी चाहिए। इससे जातक की कुंडली से कालसर्प दोष खत्म हो जाता है। श्री त्रिवेदी ने कहा कि सामन्यत: आज के दिन घर के दरवाजे पर सांप की आठ आकृति बनाकर हल्दी, रोली, चावल और फूल चढ़ाकर नागदेवता को मिष्ठान अदि का भोग लगा कर पूजा करनी चाहिए। पूजा करने के बाद कच्चे दूध में घी और चीनी मिलाकर उसे नाग को अर्पित करना चहिए। ऐसा करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती है और अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है।