महिला एवं बाल विकास विभाग ने 8वीं, 10वीं और 12वीं पास महिलाओं के लिये निकाली भर्ती
महिला एवं बाल विकास विभाग ने 8वीं, 10वीं और 12वीं पास महिलाओं के लिये निकाली भर्ती छोटा अखबार। प्रदेश में सरकार प्रदेश ने सभी जिलों में समेकित बाल विकास सेवाओं को सुचारु रूप से चलाने के लिए करीब 15000 रिक्त पदों पर भर्ती करने करने के लिये राजस्थान आंगनवाड़ी भर्ती 2022 हेतु अधिसूचना जारी की है। इसके तहत पढ़ी-लिखी महिला उम्मीदवारों से निर्धारित प्रारूप में ऑफलाइन आवेदन आमंत्रित किये हैं। जारी अधिसूचना के अनुसार कुल 15207 रिक्तियां अधिसूचित की गयी हैं। इनमें आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी मिनी कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी सहायिका और आंगनवाड़ी सहयोगिनी के पद शामिल है। नोट :— आपको बतादें कि राजस्थान महिला एवं बाल विकास विभाग ने अभी कुछ जिलों के लिए आंगनबाड़ी भर्ती राजस्थान 2022 अधिसूचना अलग -अलग जारी की है। वहीं शेष जिलों के लिए भर्ती अधिसूचना जल्द ही जारी की जाएगी। जिन जिलों की विज्ञप्ति जारी हो चुकी है, उन सभी जिलों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि अलग-अलग निर्धारित है। फिलहाल विभाग ने झुंझुनू, अजमेर, चुरु, भरतपुर, हनुमानगढ़, बीकानेर, कोटा, श्रीगंगानगर और नागौर जिलों के लिए अधिसूचना जार...