Posts

Showing posts from May 1, 2022

किसानों को 3 ब्लॉक में में दी जायेगी बिजली।

Image
 किसानों को 3 ब्लॉक में में दी जायेगी बिजली। छोटा अखबार। प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी एवं कोविड के उपरान्त आर्थिक गतिविधियों में आई तेजी की वजह से लगातार बढ़ रही मांग से प्रभावित हुई बिजली आपूर्ति व्यवस्था में सुधार के लिए सरकार व विद्युत निगमों की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। प्रदेश में बिजली की मांग और आपूर्ति की स्थिति की समीक्षा के लिए शनिवार को विद्युत भवन में डिस्कॉम अध्यक्ष भास्कर ए. सावंत की अध्यक्षता में कार्यशाला का आयोजन हुआ। कार्यशाला में बिजली की मांग व आपूर्ति की स्थिति पर विस्तार से विचार-विमर्श करने के उपरान्त बिजली आपूर्ति व्यवस्था में कुछ बदलाव करने के निर्णय लिए गए है। इसके तहत कृषि उपभोक्ताओं को कृषि कार्य के लिए 4 घण्टे के 3 ब्लॉक में बिजली आपूर्ति करने का निर्णय लिया गया है।  अब कृषि उपभोक्ताओं को रात्रि में 2 बजे से सुबह 6 बजे तक, प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक और अपरान्ह 12 बजे से सायं 4 बजे तक 3 ब्लॉक में बिजली आपूर्ति की जाएगी। इसके साथ ही 125 केवीए और अधिक मांग वाले बड़े औद्योगिक उपभोक्ताओं के लिए पूर्व में जारी निर्देशों के अनुसार सायं 6 बजे स...

अब 5 हजार विशेष योग्यजनों को मिलेंगी स्कूटी

Image
 अब 5 हजार विशेष योग्यजनों को मिलेंगी स्कूटी छोटा अखबार। मुख्यमंत्री ने कहा कि बजट 2022-23 में विशेष योग्यजनों के लिए स्कूटियों की संख्या को 2 हजार से बढ़ाकर 5 हजार और पात्रता में उम्र का दायरा भी बढ़ाकर 45 वर्ष किया गया है। इससे विद्यार्थियों, रोजगार के लिए जाने वालों को लाभ मिलेगा। उन्होंने इन स्कूटियों पर राज्य सरकार का एक स्थायी ‘लोगो’ लगाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को कुष्ठ रोगियों का सर्वे कराने और उन्हें योजनाओं का लाभ पहुंचाने के निर्देश भी दिए।

मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना में बढ़ाई सीटें

Image
 मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना में बढ़ाई सीटें छोटा अखबार। मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना में सीटों की संख्या बढ़ाई गई है। योजना में 25 करोड़ रूपए बजट प्रावधान को बढ़ाकर 40 करोड़ रूपए किया गया है। इससे कोचिंग लेने वाले विद्यार्थियों की सीटों की संख्या भी 10 हजार से बढ़ाकर 15 हजार हो गई है। इससे प्रदेश के जरूरतमंद विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए उच्च संस्थानों में निःशुल्क कोचिंग मिलेगी। उन्होंने कोचिंग के लिए चयनित विद्यार्थियों की सूची के साथ प्रतीक्षा सूची भी जारी कराने और सूचीबद्ध संस्थानों की नियमित समीक्षा करने के निर्देश दिए।

मई 2022 से मिलेगी बढ़ी हुई पालनहार सहायता राशि

Image
 मई 2022 से मिलेगी बढ़ी हुई पालनहार सहायता राशि छोटा अखबार। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की महत्वाकांक्षी पालनहार योजना में प्रदेश के 5.97 लाख बच्चों के आर्थिक, सामाजिक एवं शैक्षणिक विकास सुनिश्चित कराने के लिए मासिक आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जा रही है। वर्ष 2019-20 में 3.88 लाख बच्चे लाभान्वित थे, अब संख्या लगभग दोगुनी हो गई है। योजना में आर्थिक सहायता राशि बढ़ाई गई है, जिसमें अब 0 से 6 वर्ष आयु के बच्चों के लिए प्रतिमाह 500 रूपए से बढ़ाकर 1500 और 6 से 18 वर्ष आयु के लिए 1000 रूपए से बढ़ाकर 2500 रूपए की आर्थिक सहायता मई 2022 से मिलेगी। उन्होंने कहा कि लाभान्वित बच्चे शिक्षा से जुड़े हुए है या नहीं, इसके लिए नियमित मॉनिटरिंग की जाए। बच्चों का वार्षिक सत्यापन भी शत-प्रतिशत सुनिश्चित कराएं।

तालाब से मिट्टी उठाने पर सरपंच निलम्बित

Image
 तालाब से मिट्टी उठाने पर सरपंच निलम्बित - भारतमाला परियोजना में आठ लेन सड़क निर्माण में कोटा की सुल्तानपुर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत पोलाईकलां का है मामला। छोटा अखबार। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग द्वारा भारतमाला सड़क परियोजना मेें कोटा जिले की सुल्तानपुर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत पोलाईकलां में आठ लेन रोड निर्माण कार्य के लिए तालाब, तलाइयों से मिट्टी उठाने के मामले में जांच के आधार पर ग्राम पंचायत की सरपंच को आरोप पत्र देते हुए निलम्बित कर दिया गया है। इसी मामले में दोषी पाए जाने पर ग्राम विकास अधिकारी आशीष शर्मा एवं तत्कालीन विकास अधिकारी शैलेष रंजन को भी तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है। साथ ही माइन्स एवं अन्य सम्बन्धित विभागों को भी इस मामले में शामिल अधिकारी-कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही के लिए विभाग द्वारा लिखा जा रहा है। आस-पास की अन्य सम्बन्धित ग्राम पंचायतोें एवं सम्बधित कम्पनी को भी इस मामले में नोटिस जारी किए जाकर कार्यवाही की जाएगी। पिछले दिनों कोटा ग्रामीण एसीबी ने सुल्तानपुर पंचायत समिति के उप प्रधान नरेश नरूका को भारतमाला परियोजना के लिए तालाबों स...

प्रदेश में मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना आज से लागू

Image
 प्रदेश में मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना आज से लागू छोटा अखबार। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बजट घोषणा के क्रम में 1 मई से मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना लागू हो जाएगी। इसके अन्तर्गत मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में बीमित परिवारों को सड़क दुर्घटना, ऊंचाई से गिरने, मकान के ढहने, बिजली के झटके, रासायनिक द्रव्यों के छिड़काव, डूबने और जलने की स्थिति में 5 लाख रूपये तक का दुर्घटना बीमा कवर निःशुल्क मिल सकेगा। इस सम्बन्ध में वित्त विभाग द्वारा आदेश जारी कर दिये गये है। राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के अतिरिक्त निदेशक ने बताया कि इस योजना के अन्तर्गत 1 मई 2022 एवं इसके पश्चात् दुर्घटना के कारण बीमित परिवार के सदस्य की मृत्यु होने पर पांच लाख रूपये, हाथ-पैर एवं आंख में से दो अंगों की पूर्ण क्षति पर तीन लाख रूपये और इनमें से एक अंग की पूर्ण क्षति होने पर एक लाख पचास हजार रूपये का भुगतान देय होगा। योजना के तहत चिरंजीवी परिवार जनाधार कार्ड में अंकित मुखिया के बैंक खाते में भुगतान किया जायेगा। मुखिया के जीवित नहीं होने पर उसके पति के बैंक खाते में और पति के ...