ईमानदार-गहलोत-की-बेईमानदार-सरकार
ईमानदार-गहलोत-की-बेईमानदार-सरकार नन्नू मल तो अपनी वसूली कर रहा था महेश झालानी की कलम से :- छोटा अखबार। अलवर के तत्कालीन कलेक्टर नन्नू मल पहाड़िया ने बतौर रिश्वत पांच लाख रुपये ले भी लिए तो कौनसा बड़ा पहाड़ टूट पड़ा। अलवर में कलेक्टर की पोस्टिंग के लिए बेचारे ने पूरे एक करोड़ रुपये श्रम मंत्री टीकाराम जूली को देने की चर्चा है। इतनी मोटी राशि पहले जगरूप सिंह यादव ने जयपुर कलेक्टर की पोस्ट हथियाने के लिए महेश जोशी को दी बताई। जयपुर पहला जिला है जहां किसी प्रमोटी आईएएस को कलेक्टर बनाया गया। जगरूप और महेश जोशी के रिश्ते से सब वाकिफ है। साहब के बच्चे को गोद मे उठाने से लेकर उसकी पोटी साफ करने में भी जगरूप कभी पीछे नही रहा। जगरूप ने पोस्टिंग के लिए जो माल दिया, वह उसने छह माह में वसूल कर लिया। इससे पहले भी महेश जोशी ने जगरूप को मलाईदार पोस्टिंग दिलवाने में सक्रिय भूमिका निभाई थी। जहां तक नन्नू मल का सवाल है, अलवर से पहले सवाई माधोपुर में कलेक्टर पद पर तैनात था। लेकिन माल देने के बाद भी वांछित माल नही आ रहा था। चूंकि जूली और पहाड़िया दोनो एससी से ताल्लुक रखते है। इसके अलावा दोनो के ...