मुख्यमंत्री का अलवर दौरा, मन्दिर में चढ़ाया छत्र
मुख्यमंत्री का अलवर दौरा, मन्दिर में चढ़ाया छत्र
छोटा बखबार।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सोमवार को अलवर जिले के तिजारा कस्बे में स्थित चन्द्रप्रभु दिगम्बर जैन मन्दिर में चन्द्रप्रभु भगवान की आरती में शामिल हुए। इसके उपरांत श्री गहलोत ने कस्बे में स्थित प्राचीन हनुमान मन्दिर में दर्शन और पूजा-अर्चना कर चांदी का छत्र चढ़ाया। उन्होंने ईश्वर से प्रदेश की उन्नति और खुशहाली की कामना की।
इससे पूर्व हैलीपैड पर मुख्यमंत्री ने उपस्थित जनप्रतिनिधि और आमजन से मुलाकात कर उनसें बातचीत की। उन्होंने मुख्यमंत्री को राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं खासतौर पर मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, किसान मित्र ऊर्जा योजना सहित सभी फ्लैगशिप योजनाओं एवं पेंशन बहाली के कदम को ऎतिहासिक बताते हुए आभार जताया। मुख्यमंत्री के अलवर दौरे के दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने मुख्यमंत्री के दस्ते को काले झंडे दिखाये। इस घटना से प्रशासन की मुस्तेदी की पोल खुल गई।
Comments